लखनऊः सपा नेता और विधायक आजम खान को न्यायलय से बेल मिलने के बावजूद कुछ अन्य मामलों के लेकर जेल में बंद रखने को लेकर विवाद बढता ही जा रहा है. जिसको लेकर गुरूवार को बसपा प्रमुख Mayawati ने ट्वीट करते हुए आज़म खान को सवा दो वर्षों से जेल में बंद रखने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की निंदा की है.
विवादों के बीच Ravindra Jadeja IPL 2022 से हुए बाहर, चेन्नई सुपर किंग्स ने जारी किया बयान
Mayawati ने बोला हमला
मायावती ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और योगी सरकार की कांग्रेस से तुलना करते हुए लिखा कि, “यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी, कांग्रेस की ही तरह, जिस प्रकार से टारगेट करके गरीबों, दलितों, अदिवासियों एवं मुस्लिमों को जुल्म-ज्यादती व भय आदि का शिकार बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है यह अति-दुःखद, जबकि दूसरों के मामलों में इनकी कृपादृष्टि जारी है. इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण व आतंकित कार्यवाही तथा वरिष्ठ विधायक मोहम्म्द आज़म खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बन्द रखने का मामला काफी चर्चाओं में है, जो लोगों की नज़र में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है?
उत्तर कोरिया में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस तो किम जोंग उन ने जारी कर दिया ये फरमान
अतिक्रमण के नाम पर छीन जा रही रोजी-रोटीः Mayawati
Mayawati ने आगे लिखा कि, देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों व मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है, वह अनेकों सवाल खड़े करता है जो अति-चिन्तनीय भी है.
ये भी पढ़े…
श्रीलंका राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान, इसी हफ्ते होगी नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति और नई कैबिनेट की गठन