Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमधर्ममहाशिवरात्री पर बन रहें ये शुभ संयोग, जानिए पूजा की शुभ मुहूर्त...

महाशिवरात्री पर बन रहें ये शुभ संयोग, जानिए पूजा की शुभ मुहूर्त और विधि

स्टोरी हाइलाइट्स

Mahashivratri पर बन रहें शुभ संयोग

जानिए पूजा की शुभ मुहूर्त और विधि

हर साल कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि (Mahashivratri ) का पर्व मनाया जाता है. महादेव शिव के पूजन का सबसे महत्वपूर्ण पर्व शिवरात्रि के व्रत को अर्धरात्रिव्यापिनी चतुर्दशी तिथि में करना चाहिए. Mahashivratri पर भगवान शिव की चार पहर की पूजा का विधान है. ऐसा  माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव के चारों पहर के पूजने से  मनुष्य की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

बेलारूस में यूक्रेन और रूस की मीटिंग खत्म, बैठक में यूक्रेन ने रखी ये बड़ी शर्त

Mahashivratri पर चारों पहर के पूजन का मुहूर्त

पहले पहर की पूजा मंगलवार को शाम 6.21 से 9.27 बजे तक होगी. फिर रात को 9.27 से 12.33 बजे तक दूसरे पहर की पूजा होगी. इसके बाद बुधवार को रात 12.33 से 3.39 बजे तक तीसरे पहर की पूजा होगा. अंत में रात 3.39 से सुबह 6.45 तक चौथे पहर का पूजन होगा.महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के पूजन के लिए शुभ मुहूर्त मंगलवार, मार्च 1, 2022 को निशिता काल पूजा समय – 12:08 से 12:58 और 02 मार्च शिवरात्रि पारण समय  06:45 है.

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का मोर्चा संभालेंगे अब ये चार केंद्रीय मंत्री

Mahashivratri की पूजा विधि

भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा Mahashivratri पर रात्रि काल में होती है. हालांकि लोग चारों प्रहर में से अपनी सुविधानुसार भी यह पूजन कर सकते हैं. इसके अलावा इस दिन मिट्टी के पात्र या तांबे के लोटे में जल, मिश्री, कच्चा दूध डालकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. साथ ही इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, आंकड़े के फूल, चावल आदि अर्पित करना शुभ होता है. इस दिन महामृत्युंजय मंत्र या शिव के पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए.

ये भी पढ़े…

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश राणे के खिलाफ FIR

ऐसे सुलझी थी सीरियल ब्लास्ट की गुत्थी, जिसमें एक साथ 38 दोषियों को मिली फांसी

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments