Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशBhabanipur उप चुनाव में भारी बवाल, BJP नेता दिलीप घोष पर हमला,...

Bhabanipur उप चुनाव में भारी बवाल, BJP नेता दिलीप घोष पर हमला, गार्ड ने निकाली गन

स्टोरी हाईलाइट्स
Bhabanipur उप चुनाव में भारी बवाल
BJP नेता दिलीप घोष पर हमला
धक्का मुक्की के बीच गार्ड ने निकाली गन

पश्चिम बंगाल की हॉट सीट भवानीपुर (Bhabanipur) में उप चुनाव का आज आखिरी दिन था।  चुनाव प्रचार के दौरान जमकर बवाल हुआ है।  चुनाव में प्रचार करने पहुंचे BJP उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया गया।  घोष ने TMC पर हमले का आरोप लगाया है।  हमले के दौरान दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के गार्ड को गन तक निकालनी पड़ गई। भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी खुद चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में टीएमसी और BJP चुनाव प्रचार में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं।

रद्द किया जाए चुनाव- घोष

भवानीपुर सीट पर उप चुनाव का आज आखिरी दिन था।  जिसको लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष प्रचार के लिए पहुंचे थे।  लेकिन वहां उनकी TMC (All India Trinamool Congress) कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई।  पूरी घटना के बाद दिलीप घोष ने प्रेस कॉन्फेंस करते हुए कहा कि “हमने पुलिस से भी सहायता मांगी थी, लेकिन हमें कोई मदद नहीं दी गई।  वहां पर एक पुलिसवाला सिविल ड्रेस में मौजूद था।  उसने जब हमें बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई।  मौजूदा हालात में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से वोटिंग करवाना बेहद मुश्किल है। इस वजह से मैंने चुनाव स्थगित करवाने की मांग की है”।  दिलीप घोष ने कहा कि लड़ाई तगड़ी है। TMC डरी हुई है, इसलिए वह हाथापाई कर रही है।

धक्का-मुक्की के बीच गार्ड ने निकाली गन

दरअसल, चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से भवानीपुर में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था।  बीजेपी (BJP) नेता दिलीप घोष भी वहां पहुंचे थे।  इसी बीच TMC और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई।  बात इतनी बढ़ गई कि दिलीप घोष के गार्ड को गन तक निकालनी पड़ गई।  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Bhabanipur से ममता बनर्जी लड़ रही हैं चुनाव

भवानीपुर उपचुनाव टीएमसी (TMC) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।  इसी सीट से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनावी मैदान में हैं।  ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने के लिए इस चुनाव में जीत बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Taliban Govt: तालिबान ने दाढ़ी शेव करने और हेयरस्टाइल पर लगाया बैन, मिलेगी इतनी सजा

बता दें कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को वोटिंग होनी है।  वहीं इस सीट पर BJP ने वकील प्रियंका टिबरेवाल को प्रत्याशी बनाया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments