स्टोरी हाईलाइट्स
Bhabanipur उप चुनाव में भारी बवाल
BJP नेता दिलीप घोष पर हमला
धक्का मुक्की के बीच गार्ड ने निकाली गन
पश्चिम बंगाल की हॉट सीट भवानीपुर (Bhabanipur) में उप चुनाव का आज आखिरी दिन था। चुनाव प्रचार के दौरान जमकर बवाल हुआ है। चुनाव में प्रचार करने पहुंचे BJP उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया गया। घोष ने TMC पर हमले का आरोप लगाया है। हमले के दौरान दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के गार्ड को गन तक निकालनी पड़ गई। भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी खुद चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में टीएमसी और BJP चुनाव प्रचार में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती हैं।
रद्द किया जाए चुनाव- घोष
भवानीपुर सीट पर उप चुनाव का आज आखिरी दिन था। जिसको लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष प्रचार के लिए पहुंचे थे। लेकिन वहां उनकी TMC (All India Trinamool Congress) कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई। पूरी घटना के बाद दिलीप घोष ने प्रेस कॉन्फेंस करते हुए कहा कि “हमने पुलिस से भी सहायता मांगी थी, लेकिन हमें कोई मदद नहीं दी गई। वहां पर एक पुलिसवाला सिविल ड्रेस में मौजूद था। उसने जब हमें बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई। मौजूदा हालात में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से वोटिंग करवाना बेहद मुश्किल है। इस वजह से मैंने चुनाव स्थगित करवाने की मांग की है”। दिलीप घोष ने कहा कि लड़ाई तगड़ी है। TMC डरी हुई है, इसलिए वह हाथापाई कर रही है।
LIVE : Press Conference by Shri @dilipghoshbjp, National Vice-President at Omni Tulsi Apartment, New Town https://t.co/P0AIWOlvSa
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) September 27, 2021
धक्का-मुक्की के बीच गार्ड ने निकाली गन
दरअसल, चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से भवानीपुर में नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था। बीजेपी (BJP) नेता दिलीप घोष भी वहां पहुंचे थे। इसी बीच TMC और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दिलीप घोष के गार्ड को गन तक निकालनी पड़ गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
1.1 How safe is the life of the common man in this state when public representative is being attacked in Bhabanipur, the home turf of Madam Chief Minister ? pic.twitter.com/bgU2DLqEiu
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) September 27, 2021