Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमराज्यदिल्ली एनसीआरDelhi के नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर...

Delhi के नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां

नई दिल्लीः Delhi के मुंडका की आग की राख अभी धुएं उड़ी भी न थी कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के नरेला में आग लगने की एक और घटना हो गई है. नरेला में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लग गई है. जानकारी के अनुसार मौकें पर है कि फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई है. हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. लेकिन आग काफी भीषण बताई जा रही है. जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर Delhi पुलिस पहुंच गई. स्थानिय लोगों के अनुसार फैक्ट्री के अंदर मजदूरों के फंसे हो सकते हैं. लिहाजा मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं.

 Vaishno devi हादसाः कटड़ा से जम्मू आ रही बस में लगी भीषण आग, चार की मौत, 22 यात्री झुलसे,

मुडंका में लगी आग ने दहल दिया था Delhi का दिल

गौरतलब है कि शुक्रवार को Delhi मुंडका के मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी. इसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग अब भी लापता है. एक दिन पहले हुआ ये हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों की डेड बॉडी की शिनाख्त कर पाना भी मुश्किल हो रहा था. वही इस हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. इस तीन मंजिला इमारत में पहले माले पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थी. दूसरे माले पर वेयर हाउस और तीसरे पर लैब थी. सबसे ज्यादा मौत अब तक दूसरे माले पर बताई गई हैं. दरअसल, इसी दूसरे माले पर ही मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी. इस कार्यक्रम के चलते ही ज्यादा लोग यहां मौजूद थे. बाकी छत पर एक बिल्डिंग के मालिक ने अपना एक छोटा-सा फ्लैट बनाकर रखा था.

ये भी पढ़े…

Mundka में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, 27 लोगों की मौत, इमारत में अभी और शव होने की आशंका कई अब भी लापता

Congress के नेतृत्व समेत इन 6 एजेंडों पर आधारित है उदयपुर में होने वाले कांग्रेस का चिंतन शिविर, जानिए

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments