नई दिल्लीः Delhi के मुंडका की आग की राख अभी धुएं उड़ी भी न थी कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के नरेला में आग लगने की एक और घटना हो गई है. नरेला में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लग गई है. जानकारी के अनुसार मौकें पर है कि फायर ब्रिगेड की 27 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई है. हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. लेकिन आग काफी भीषण बताई जा रही है. जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर Delhi पुलिस पहुंच गई. स्थानिय लोगों के अनुसार फैक्ट्री के अंदर मजदूरों के फंसे हो सकते हैं. लिहाजा मौके पर एंबुलेंस भी पहुंच गई हैं.
Now fire 🔥 in Plastic factory in Narela
— Atulkrishan (@iAtulKrishan) May 14, 2022
Vaishno devi हादसाः कटड़ा से जम्मू आ रही बस में लगी भीषण आग, चार की मौत, 22 यात्री झुलसे,
मुडंका में लगी आग ने दहल दिया था Delhi का दिल
गौरतलब है कि शुक्रवार को Delhi मुंडका के मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी. इसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग अब भी लापता है. एक दिन पहले हुआ ये हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों की डेड बॉडी की शिनाख्त कर पाना भी मुश्किल हो रहा था. वही इस हादसे में कई लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. इस तीन मंजिला इमारत में पहले माले पर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थी. दूसरे माले पर वेयर हाउस और तीसरे पर लैब थी. सबसे ज्यादा मौत अब तक दूसरे माले पर बताई गई हैं. दरअसल, इसी दूसरे माले पर ही मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी. इस कार्यक्रम के चलते ही ज्यादा लोग यहां मौजूद थे. बाकी छत पर एक बिल्डिंग के मालिक ने अपना एक छोटा-सा फ्लैट बनाकर रखा था.