Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमकालचक्रMargi Shukra: मार्गी शुक्र से इन राशियों को होगा धनलाभ, जानें आपके...

Margi Shukra: मार्गी शुक्र से इन राशियों को होगा धनलाभ, जानें आपके लिए कैसा है ये परिवर्तन

स्टोरी हाइलाइट्स

आज होगा शुक्र Margi Shukraहो

धनु राशि से करेंगे गोचर

Margi Shukra:  आज दोपहर 2:14 मिनट पर शुक्र ग्रह मार्गी हो जाएंगे. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शुक्र अभी धनु राशि में हैं और इसी राशि में (Margi Shukra) मार्गी होते हुए आगे की तरफ बढ़ेंगे. जिसके बाद 27 फरवरी को सुबह 10:14 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह के इस गोचर से जानिए किस राशि को होगा फायदा कौन सा जातक होंगे मालामाल.

Margi Shukra

मेष: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शुक्र अभी मेष राशि के 9वें गृह में हैं. जिसे भाग्य का गृह स्थान माना जाता है. Margi Shukra से मेष राशि के जातकों के लिए यह समय भाग्य को बढ़ाने वाला है. इनके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. साथ ही इनके कार्यों में सफलता के संयोग बन रहें है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

उपाय- माता लक्ष्मी जी की प्रतिदिन आरती है.

वृषभ: वृष राशि से आठवें घर में शुक्र ग्रह का गोचर हो रहा है. Margi Shukra से  वृष राशि के जातकों के धन प्राप्ति के संयोग बन रहे हैं. कोई अच्छा समाचार भी मिल सकता है.

उपाय- माता दुर्गा के चालीसा का पाठ करें.

मिथुन : मिथुन राशि के शुक्र का गोचर सातवें गृह में हो रहा है. जिससे मिथुन राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. साथ उन्नति के अवसर मिल सकता है. जीवनसाथी ता सहयोग मिलेगा. परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी.

उपाय- शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की आरती करें.

कर्क: कर्क राशि के जातको के सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. शत्रु से सुरक्षित रहेंगे. आपको नुकसान पहुचानें का उनका प्रयास सफल नहीं होगा.

उपाय- शुक्रवार के दिन गाय के हरा चारा खिलायें.

सिंह : सिंह राशि के जातको के योजनाएं सफल होंगी. संतान सुख मिलेगा. शिक्षा से जुड़े जातकों के लिए बड़े लाभ के योग बन रहा है. अटके पैसे मिलने के योग है.

उपाय- परिवार की महिलाओं को खुश रखने के प्रयास करें. माता लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें सफेद चीजों का भोग लगाएं.

कन्या : कन्या राशि के जातकों के लिए ये प्रोपर्टी खरीदना के लिए ये समय शुभ रहेगा. परिवार के लोगों का साथ मिलेगा.

उपाय- भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रतिदिन पूजा करें.

तुला : तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं, जो अभी धनु राशि में बैठे हैं. आज से शुक्र की इस राशि में मार्गी चाल से तुला राशि के जातकों के पराक्रम को बल मिलेगा. नौकरी की मुश्किलें आसान हो जाएंगी. नए कार्य की शुरुआत शुभ रहेगा.

उपाय- माता दुर्गा के चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक: वृश्चिक से दूसरे भाव में शुक्र ग्रह का गोचर हो रहा है. इससे वृश्चिक राशि के जातको के लिए धनलाभ के योग बन रहे हैं. इनके लिए प्रोपर्टी में निवेश से भी लाभ मिलने के संकेत हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखना अच्छा रहेगा.

उपाय- शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान करें.

धनुः शुक्र ग्रह इसी राशि में हैं. धनु राशि के जातकों के सम्मान में वृद्धि होगी. कार्यों में सफलता के योग बन रहे हैं. धनलाभ भी मिलेगा. उपाय- भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी का पूजन करें.

मकर: मकर राशि से 12वें घर में शुक्र ग्रह का गोचर होगा. ये अवधि मकर राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं मानी जा रही है. इन्हें अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा.

उपाय- माता दुर्गा के चालीसा का पाठ करें.

कुंभ:  कुंभ राशि से 11वें घर में शुक्र ग्रह का गोचर होगा. ये अवधि आर्थिक दृष्टि से लाभ की ओर संकेत कर रही है. व्यापार में भी लाभ के संयोग बन रहें हैं. बड़ा फैसला जल्दबाजी में ना ले.

उपाय- माता लक्ष्मी जी का पूजा करें.

मीन : मीन राशि से 10वें घर में शुक्र ग्रह का गोचर होगा.  इससे जातकों की कार्य क्षमता को बल मिलेगा. धनलाभ के भी संयोग बन रहे हैं.

उपाय- भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें.

ये भी पढ़े…

Prabhas के इस फिल्म का बजट कर देगी आपके कान खड़े, 20 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को रोकने को लेकर सियासत तेज, बीजेपी ने दिया जवाब

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments