अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के महंत नरेंद्र गिरी (Narendra Giri Case) की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। महाराज महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि नरेंद्र गिरि की मौत कैसे हुई ?, नरेंद्र गिरि की मौत की वजह क्या है?, इन सभी सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आएंगे। लेकिन इसी बीच योगी सरकार (Up Government) ने मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश कर दी है। अभी तक इस मामले की जांच एसआईटी की टीम कर रही थी।
CBI जांच से Narendra Giri Case का होगा पर्दाफाश
गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत रहस्यमयी तरीके से हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटने से बताई गई है। लेकिन महंत की मौत के कई ऐसे राज हैं जिनसे अभी तक पर्दा नहीं उठा है। मामले की जांच यूपी सरकार द्वारा गठित एसआईटी की टीम के 18 सदस्यों द्वारा की जा रही थी। लेकिन इसी बीच योगी सरकार ने बुधवार को मामले की सीबीआई जांच कराने की संस्तुति कर दी है।
Uttar Pradesh Government recommends CBI investigation into the death case of president of Akhil Bharatiya Akhada Parishad, Mahant Narendra Giri. pic.twitter.com/EN3dOwoT1P
सोमवार को महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद से लगातार सस्पेंस बना हुआ है। बुधवार को यूपी सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है। लेकिन इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में सीबीआई (CBI) जांच के लिए याचिका दायर की गई थी। दरअसल, मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार ने याचिका दायर करते हुए मांग की थी कि “मठ की संपत्ति के गबन को लेकर विवाद है। अखबार की खबर में बड़े पुलिस अधिकारियों व भू माफिया के लिप्त होने की आशंका जताई गई है। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इसलिए घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए या न्यायिक जांच हो या एसआईटी गठित की जाए”।
सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों को हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ गोपनीय जांच भी बिठाई जा सकती है। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। जिसमें पुलिस टीम के 11 जवान मठ में तैनात रहते थे। अब सभी जवानों को मठ से हटा दिया गया है।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में अब तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि (Anand Giri), आघा तिवारी और संदीप तिवारी शामिल हैं। तीनों आरोपियों से पुलिस ने काफी पूछताछ के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद न्यायालय ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।