Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमखेलभारतीय निशानेबाजों का कमाल, Manish Narwal और Singhraj ने दिलाया गोल्ड और...

भारतीय निशानेबाजों का कमाल, Manish Narwal और Singhraj ने दिलाया गोल्ड और सिल्वर

स्टोरी हाईलाइट्स
पैरालंपिक में भारत का कमाल
शूटिंग में एक साथ गोल्ड और सिल्वर
Manish Narwal ने देश को दिलाया तीसरा गोल्ड

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स का कमाल जारी है।  पैरालंपिक में भारतीय पैराशूट ने कमाल कर दिया है। मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने गोल्ड जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है तो वहीं सिंहराज ने सिल्वर जीता है।  P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएस-1 फाइनल में मनीष नरवाल ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया।  जबकि सिंहराज 216.7 दूसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने पैरालंपिक (Paralympic) बैडमिंटन में शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

Manish Narwa ने दिलाया तीसरा गोल्ड

मनीष नरवाल (Manish Narwal) हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद के रहने वाले हैं।  19 वर्ष के मनीष ने टोक्यो पैरालंपिक में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है।  वहीं मनीष से पहले निशानेबाजी में ही 19 साल की अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल स्टैडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।  इसके अलावा भाला फेंक में सुमित अंतिल ने देश को गोल्ड दिलाया था। भारत के नाम अबतक कुल 3 गोल्ड 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल हो चुके हैं।

सिंहराज अधाना ने जीता सिल्वर

पैरालंपिक में सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने सिल्वर जीतते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने ने पी1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले अधाना ने 216.7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में अधाना ने अन्य दोनों भारतीयों के मुकाबले में अच्छी शुरुआत की। पहले 10 शॉट के बाद वह 92.1 अंक के साथ अंक तालिका में बढ़त ली थी। बता दें कि इस वर्ग में निशानेबाज एक ही हाथ से पिस्टल पकड़ते हैं। क्योंकि उनका एक हाथ या पैर खराब होता है।  कुछ निशानेबाज बैठकर तो कुछ खड़े होकर भी निशाना लगाते हैं।

PM मोदी ने दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय शूटरों ने इतिहास रच दिया।  उनकी इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बधाई दी है।  PM ने दो अलग-अलग ट्वीट करते हुए लिखा कि  ‘टोक्यो पैरालंपिक में गौरवपूर्ण प्रदर्शन जारी है।  युवा और बेहद प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि।  उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है।  उन्हें बधाई।

पीएम मोदी ने सिंहराज अधाना को बधाई देते हुए ट्वीट किया…

ये भी पढ़ें- Paralympics में Noida के प्रवीण ने रचा इतिहास, हाई जंप में जीता सिल्वर, DM भी कर रहे कमाल

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है।  भारत अब तक 15 मेडल जीत चुका है।  जिसमें 3 गोल्ड मेडल, 7 रजक और 5 कांस्य पदक है। पैरालंपिक में भारत का अब तक ये शानदार प्रदर्शन है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments