ब्लैक फंगस हो जाने के बाद मरीज की आंखें तक निकालनी पड जाती हैं। इसी खौफ की वजह से कर्नाटक में एक दंपति ने आत्महत्या कर ली।
स्टोरी हाईलाइट्स
कर्नाटक में पति-पत्नी ने की आत्महत्या
कुछ दिन पहने दोनों हुए थे कोरोना संक्रमित
सुसाइड से पहले पुलिस को लिखा था पत्र
कोरोना वायरस ने विश्व के सभी देशों को प्रभावित किया है। कोरोना वायरस (Coronavirus) से हिंदुस्तान भी अछूता नहीं रहा है। कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ब्लैक फंगस हो जाने के बाद मरीज की आंखें तक निकालनी पड जाती हैं। इसी खौफ की वजह से कर्नाटक में एक दंपति ने आत्महत्या (Mangloresuicide) कर ली। पति पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित थे। सुसाइड करने से पहले पति ने शहर के पुलिस कमिश्नर को एक पत्र भी लिखा था। जिसमें उन्होंने चौंकाने वाली बात कही थी।
मधुमेह से पीड़ित थी पत्नी
सुसाइड (Mangloresuicide)करने वाले दंपति पिछले एक सप्ताह से कोरोना से संक्रमित थे। वहीं पत्नी को मधुमेह रोग था। पति पत्नी ने ब्लैक फंगस के खौफ के चलते आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस (कर्नाटक (Karnataka Police) को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतकों की पहचान रमेश (40) और गुना आर सुवर्णा (35) के रूप में हुई है। दोनों मैंगलोर के बैकम्पाद्यो के एक अपार्टमेंट में रह रहे थे। रमेश की पत्नी डायबिटीज की भी मरीज थी।
Mangloresuicide से पहले पुलिस को लिखा था पत्र
आत्महत्या करने से पहले पति रमेश ने पुलिस कमिश्नर (N Shashi Kumar Commissioner) को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने बताया कि, ‘हमने यह मान लिया कि इससे काफी कीमत चुकानी पड़ेगी और इसलिए हम खुदकुशी कर कर रहे हैं। मैंने और मेरी पत्नी ने यह फैसला साथ मिलकर किया है। हम शरण पंपवेल और सत्यजीत सुरथकल से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हमारा अंतिम संस्कार करने की अपील कर रहे हैं। हमने इसके लिए 1 लाख रुपये रखे हैं, मैं पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार, शरण पंपवेल और सत्यजीत सुरथकल से हमारे अंतिम संस्कार में मदद करने का अनुरोध कर रहा हूं।
बता दें कि सुसाइड से पहले दंपति ने शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार को एक ऑडियो मैसेज भी भेजा था। इस ऑडियो मैसेज में दंपति ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर वह डरे हैं। इसलिए उन्होंने अपने को समाप्त करने का फैसला किया है।