नई दिल्लीः Partha Chetterjee की गिरफ्तारी के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है. मामता बनर्जी ने इस विवाद को लेकर साफ तौर कहा है कि, मैं चाहती हैं कि सच्चाई सामने आए. मैं भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करती हैं. सभी लोग एक जैसे नहीं होते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा..
बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने ममता सरकार के कैबिनेट मंत्री Partha Chetterjee को गिरफ्तार किया है. जिसको लेकर विरोधी दल मुख्यमंत्री बनर्जी पर और टीएमसी पर लगातार निशाना साध रहे है. जिसके बाद इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि, “एक निश्चित समय सीमा के अंदर सच्चाई के आधार पर फैसला दिया जाना चाहिए अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी जाती है.”
एम्स से Partha Chetterjee को मिली छुट्टी
वहीं Partha Chetterjee को भुवनेश्वर एम्स ने आज छ्टुटी देने की बात भी कही है. जिसके बाद उम्मीद है कि उन्हें वापस बंगाल लाया जाएगा. Partha Chetterjee की मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए भुनेश्वर एम्स ने कहा, “जांच के बाद आयी रिपोर्ट में उनको किडनी और थॉयरायड की दिक्कत है. वे करीब तीन चार बीमारियों से ग्रसित हैं लेकिन उनको कोई गंभीर बीमारी नहीं है. उनको अस्पताल में भर्ती कराने की जरूत नहीं है. इसलिए हम उनको छ्टुटी दे रहे हैं.”