Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशMalvinder Singh ने कश्मीर को अलग देश कहा, सिद्धू के हैं सलाहकार

Malvinder Singh ने कश्मीर को अलग देश कहा, सिद्धू के हैं सलाहकार

स्टोरी हाईलाइट्स
 कश्मीर हैअलग देश- Malvinder Singh
विपक्ष कार्रवाई पर अड़ा
सिद्धू के सलहाकार हैं मालविंदर सिंह

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिहं सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के सलाहकार मालविंदर सिंह माली (Malvinder Singh) ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कश्मीर को अलग देश बताया है। जिसके बाद सियासत गरमा गई है। वहीं सिद्धू के सलाहकार के विवादित बयान के बाद बीजेपी और अकाली दल ने कार्रवाई की मांग की है।

Kashmir पर भारत और पाकिस्तान का कब्जा- Malvinder Singh

नवजोत सिंह के सलाहकार मालविंदर सिंह माली (Malvinder Singh) ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि  “कश्मीर, कश्मीरी के लोगों का देश है, 1947 में इंडिया को छोड़ते समय हुए समझौते के अनुसार और यूएनओ के फैसले की उल्लंघन करते हुए कश्मीर देश के दो टुकड़े कर दिए गए, जिस पर पाकिस्तान और भारत ने कब्जा किया हुआ है।” मिलिंदेव ने कश्मीर को अलग देश बताया है।

विपक्ष कार्रवाई पर अड़ा

नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली (Malvinder Singh) के विवादित बयान के बाद विपक्ष ने कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी नेता विनीत जोशी (Vineet Joshi) ने कहा कि “इससे पता चलता है कि ये लोग पंजाब को किस ओर ले जा रहे हैं। कई लोगों ने कश्मीर के लिए शहादत दी है। उनका यह बयान शहीदों के परिवार का अपमान है।“

अकाली दल ने शहीदों का अपमान बताया

बीजेपी के अलावा शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal)  ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने कहा कि “मालविंदर सिंह का बयान शहीदों के परिवार का अपमान है। राहुल गांधी बताएं क्या यह शहीदों का अपमान है या नहीं? अगर ऐसा है तो कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा।” उन्होंने कहा कि “अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पर पंजाब में पाकिस्तान पर अशांति फैलाने का आरोप लगा रहे हैं जबकि सिद्धू पाकिस्तान के आर्मी चीफ को गले लगाते नजर आए थे। पाकिस्तान और कांग्रेस के साथ एक जैसा बर्ताव किया जाना चाहिए।‘

यह भी पढ़ें- शिलांग में घूम रहे हैं तालिबान जैसे बंदूकधारी आतंकी- रणदीप सुरजेवाला

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments