Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमHOT BOXकरणी सेना के आगे झुके "Prithviraj" के मेकर्स, बदलना पड़ा फिल्म का...

करणी सेना के आगे झुके “Prithviraj” के मेकर्स, बदलना पड़ा फिल्म का नाम

नई दिल्लीः यशराज बैनर के तले बनी महत्वाकंक्षी फिल्म Prithviraj काे लेकर हर रोज नया विवाद खड़ा हो रहा है. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर इस फिल्म के ‘Prithviraj’ शीर्षक के लेकर करणी सेना काफी वक्त से आपत्ति जता रहे थे. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि फिल्म का नाम बदल दिया गया है. अब इसका पृथ्वीराज की जगह नया नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कर दिया गया है. खबरो के अनुसार करणी सेना की एक जनहित याचिका के बाद यह कदम उठाया गया है. फिल्म के निर्माताओं, वाईआरएफ ने करणी सेना के अध्यक्ष को एक आधिकारिक पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें इस बात की जानकारी दी है.
Prithviraj के मेकर्स को करणी सेना ने कानूनी नोटिस भेजते हुए एक जनहित याचिका दायर की थी.  जिसमें करणी सेना ने फिल्म के नाम में बदलने की मांग करते हुए कहा था कि राजपूत समुदाय फिल्म के शीर्षक की वजह से आहत है. जिसके बाद 27 मई के पृथ्वीराज के निर्माता य़शराज फिल्मस ने राजपूत समुदाय की भावना को ध्यान में रखते हुए, फिल्म का नाम पृथ्वीराज से सम्राट पृथ्वीराज में बदलने पर सहमति व्यक्त की.

फिल्म Prithviraj का नाम बदलने पर यशराज बैनर का आया बयान

फिल्म का नाम बदलने के बाद यशराज फिल्म्स ने करणी सेना के अध्यक्ष को एक आधिकारिक पत्र में लिख कर इस बात की पुष्टि की पृथ्वीराज का नाम अब सम्राट पृथ्वीराज में बदल गया है. यशराज फिल्मस ने लिखा, ” महोदय, हम, यश राज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, 1970 के दशक में अपनी स्थापना के बाद से अग्रणी प्रोडक्शन हाउस और वितरण कंपनियों में से एक रहे हैं और भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक के रूप में विकसित हो रहे हैं. हम सभी दर्शकों के आनंद के लिए लगातार कंटेंट बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
यशराज ने आगे लिखा कि “हम फिल्म के वर्तमान शीर्षक के संबंध में आपकी शिकायत और आपके प्रयास की ईमानदारी से सराहना करते हैं, और आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमने किसी भी व्यक्ति (व्यक्तियों) की भावनाओं को आहत करने या अनादर करने के लिए ऐसा नहीं किया था. वास्तव में, हम इस फिल्म के माध्यम से दिवंगत राजा और योद्धा, Prithviraj की बहादुरी, उपलब्धियों और हमारे देश के इतिहास में योगदान का जश्न मनाना चाहते हैं.”

करणी सेना को दिया धन्यवाद

यशराज फिल्म्स ने करणी सेना को लिए पत्र में आगे लिखा कि, “उठाई गई शिकायत को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए, हम फिल्म का शीर्षक “सम्राट पृथ्वीराज” में बदल रहे हैं. हम आपसी समझौते की अत्यधिक सराहना करते हैं. हम करणी सेना और उसके सदस्यों को फिल्म से संबंधित हमारे अच्छे इरादों को समझने के लिए धन्यवाद देते हैं.”

ये भी पढ़े…

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments