महाराष्ट्र(Maharastra Accident) के बुलढाणा (Buldhana)जिले में बड़ा सड़क हादसा ( Road Accident) हुआ है। जहां एक वाहन पलट जाने की वजह से 12 से अधिक मजदूरों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए। यह वाहन लोहे की छड़ों (Iron Rods) से लदी हुई थी। इस भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही आठ मजदूरों(Eight labours) की मौत हो गई थी। जबकि बाकी के बचे तीन मजदूरों की मौत इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में हो गई।
Maharastra Accident: गंभीर बनी हैं घायल मजदूरों की हालत
बुलढाणा जिले के इस भीषण सड़क हादसे (Maharastra Accident) में 12 से अधिक मजदूरों की मौत की खबर सामने आई हैं। जबकि तीन मजदूर घायल (Three labours) भी हो गए हैं। जिनका इलाज(Treatment) अस्पताल में चल रहा हैं। घायल हुए इन सभी मजदूरों की हालत फिलहाल बहुत गंभीर बनी हुई है।
बिहार के हैं ज्यादातर मजदूर
बुलढाणा में इस दर्दनाक सड़क हादसे से कई मजदूरों की मौत हो गई। जबकि कुछ मजदूर घायल भी हो गए। मारे गए मजदूरों में से ज्यादातर मजदूर बिहार(Bihar) और उत्तर प्रदेश(UP) के रहने वाले थे। फिलहाल आशंका तो ये भी जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ेगी।
बारिश की वजह से पलटी गाड़ी
अब तक जितनी भी जानकारियां सामने आई है। उसके अनुसार तो सड़क हादसे होने का प्रमुख कारण तेज बारिश(Heavy Rain) थी। जिसकी वजह से छड़ों से लदी(Iron rods) ये वाहन सड़क पर फिसल गई और फिसलकर खाली खेत (Field) में चली गई। जिसके कारण वाहन के नीचे आने से मजदूर (Labours)दब गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची प्रशासन
इस दर्दनाक हादसे के बाद इसकी सूचना(Information) स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी गई। जिसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीमें घटनास्थल(Scene) पर पहुंची। हालांकि इस हादसे( Accident ) की जानकारी जैसे ही यहां के लोगों को लगी। तब यहां के लोग मौके पर पहुंचकर छड़ों से लदी वाहन के भीतर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने लगे।