नई दिल्लीः महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी दाव पर लग गई है. गुरूवार को शिवसेना कैबिनेट के साथ बैठक की. बैठक समाप्त होने के बाद सीएम उद्वव ठाकरे ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है.जिसमें सभी को उद्धव के आधिकारिक आवास वर्षा पर पहुंचने का फरमान सुनाया गया है. अगर कोई विधायक नहीं पहुंचता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.
मैं इस्तीफा देने को तैयार
वहीं इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस्तीफा देने तक की बात कह डाली, उद्धव ठाकरे ने कहा कि, मेरी तबीयत खराब होने के चलते मैं लोगों से नहीं मिल रहा था लेकिन अब मैं लोगों से मिल रहा हूं. मैंने पहली कैबिनेट मीटिंग अस्पताल से की थी. शिवसेना कभी हिंदुत्व से दूर नही रही और ना कभी रहेगी. खबरें चल रही हैं कि शिवसेना के कुछ विधायक गायब हैं.
आज सुबह कमल नाथ और शरद पावर का कॉल आया था और उन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया है लेकिन मेरे लोग ही सवाल उठा रहे हैं तो मैं क्या करूँ? सूरत और दूसरी जगह जाने से अच्छा मेरे सामने आकर बोलते तो बेहतर था. अगर एकनाथ शिंदे आकर बोल दें तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. सब लोगों (MLA) ने मेरा समर्थन किया लेकिन अपने ही लोगों (MLA) ने समर्थन नहीं किया. अगर मेरे खिलाफ एक भी वोट विरोध में जाता है तो में मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हूं.
मैं जिद के साथ काम करने उतरा था: ठाकरे
उन्होंने कहा कि जिसके पास कोई अनुभव नहीं है, उसे इस तरह की जिम्मेदारी देना बड़ी जिम्मेदारी थी. महाड़ से महाबलेश्वर जाने के बीच इतने मोड़ है कि राजनीति में तो उससे भी ज्यादा घुमाव है. प्रशासन ने भी मुझे सहयोग किया है। मुझे दुख किस बात का है, धक्का लगा है कि कांग्रेस-एनसीपी बोलते हैं कि उद्धव सीएम नहीं चाहिए तो समझ में आता है, पर आज सुबह कमलनाथ, शरद पवार ने मुझे फोन किया और मुझ पर विश्वास जताया.
एकनाथ शिंदे करेंगे मीडिया ब्रिफ
ये भी पढ़े..
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बिश्नोई की एंट्री का इंतजार कर रही है बीजेपी