Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यमहाराष्ट्रमहाराष्ट्रः सीएम उद्धव इस्तीफा देने को तैयार, थोड़ी देर में शिंदे की...

महाराष्ट्रः सीएम उद्धव इस्तीफा देने को तैयार, थोड़ी देर में शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्लीः महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी दाव पर लग गई है. गुरूवार को शिवसेना कैबिनेट के साथ बैठक की. बैठक समाप्त होने के बाद सीएम उद्वव ठाकरे ने अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है.जिसमें सभी को उद्धव के आधिकारिक आवास वर्षा पर पहुंचने का फरमान सुनाया गया है. अगर कोई विधायक नहीं पहुंचता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

मैं इस्तीफा देने को तैयार

वहीं इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस्तीफा देने तक की बात कह डाली, उद्धव ठाकरे ने कहा कि, मेरी तबीयत खराब होने के चलते मैं लोगों से नहीं मिल रहा था लेकिन अब मैं लोगों से मिल रहा हूं. मैंने पहली कैबिनेट मीटिंग अस्पताल से की थी. शिवसेना कभी हिंदुत्व से दूर नही रही और ना कभी रहेगी. खबरें चल रही हैं कि शिवसेना के कुछ विधायक गायब हैं.

आज सुबह कमल नाथ और शरद पावर का कॉल आया था और उन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया है लेकिन मेरे लोग ही सवाल उठा रहे हैं तो मैं क्या करूँ? सूरत और दूसरी जगह जाने से अच्छा मेरे सामने आकर बोलते तो बेहतर था. अगर एकनाथ शिंदे आकर बोल दें तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. सब लोगों (MLA) ने मेरा समर्थन किया लेकिन अपने ही लोगों (MLA) ने समर्थन नहीं किया. अगर मेरे खिलाफ एक भी वोट विरोध में जाता है तो में मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हूं.

मैं जिद के साथ काम करने उतरा था: ठाकरे

उन्होंने कहा कि मुझे अनुभव नहीं था. मैं जिद करने वाला आदमी हूं. अनुभव नहीं भी हो तो मैं जिद के साथ काम करने उतरा था. मैंने बालासाहब ठाकरे को वचन दिया था. उसके बाद जो भी कुछ हुआ, वह सबको पता है. कांग्रेस और राष्ट्रवादी के साथ जाने का निर्णय हुआ. पवार ने मुझसे कहा था कि जवाबदारी आपको लेनी होगी. कांग्रेस और एनसीपी के बड़े नेता हैं लेकिन जिम्मेदारी आप नहीं लोगे तो सरकार चला नहीं सकेंगे. पवार साहब, सोनिया जी ने मुझ पर विश्वास किया. उनके भी अक्सर फोन आते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि जिसके पास कोई अनुभव नहीं है, उसे इस तरह की जिम्मेदारी देना बड़ी जिम्मेदारी थी. महाड़ से महाबलेश्वर जाने के बीच इतने मोड़ है कि राजनीति में तो उससे भी ज्यादा घुमाव है. प्रशासन ने भी मुझे सहयोग किया है। मुझे दुख किस बात का है, धक्का लगा है कि कांग्रेस-एनसीपी बोलते हैं कि उद्धव सीएम नहीं चाहिए तो समझ में आता है, पर आज सुबह कमलनाथ, शरद पवार ने मुझे फोन किया और मुझ पर विश्वास जताया.

एकनाथ शिंदे करेंगे मीडिया ब्रिफ

वहीं बीती रात सभी बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत से असम चले गए. जहां से खबर आ रही है कि,  महाराष्ट्र शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे आज शाम गुवाहाटी में मीडिया को ब्रीफ करेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र में उद्धव कि सरकार बचेगी या फिर एक बार सियासी फेरबदल से नई सरकार बनेगी. इस बीच खबर ये भी आ रही है कि अगर उद्धव ठाकरे की सरकार गिरी तो वो विधानसभा भंग करने की अपील भी कर सकते है, हालांकि इसका अधिकार  राज्यपाल के पास होगा.

ये भी पढ़े..

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बिश्नोई की एंट्री का इंतजार कर रही है बीजेपी

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments