Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमसमाचारLizard In Bra: ब्रा में छिपकली ने की 6000 किलोमीटर की यात्रा,...

Lizard In Bra: ब्रा में छिपकली ने की 6000 किलोमीटर की यात्रा, जानें कैसे जिंदा बची महिला

स्टोरी हाईलाइट्स
ब्रा में छिपकली ने की यात्रा
यात्रा के बाद जिंदा बची छिपकली
RSPCA के संरक्षण में छिपकली

ब्रिटिश से एक अजीबो गरीब ख़बर सामने आई है।  यहां एक महिला की ब्रा में छिपकली (Lizard In Bra) ने 6000 किलोमीटर की यात्रा की है।  जबकि महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी। इतना ही नहीं जब महिला अपने घर पहुंच गई तो वह छिपकली को देखकर डर गई और चिल्लाने लगी। बाद में जब देखा तो छिपकली (Lizard) जिंदा निकली। जिसके बाद महिला और ज्यादा डर गई।

कपड़े छांटने पर दिखी छिपकली Lizard In Bra

दरअसल, 47 साल की ब्रिटिश (United Kingdom) महिला लिसा छुट्टियां मनाने के लिए बारबाडोज गई थी।  जब वह वापस अपने घर आ रही थी तो उनके साथ उनकी ब्रा (Bra) में एक छिपकली भी मेहमान बनकर आ रही थी।  लेकिन ब्यूटीशियन  महिला को इसकी भनक तक नहीं थी।  यह छिपकली महिला के साथ लगभग 6400 किलोमीटर की यात्रा तय करके उसके घर दक्षिण यॉर्कशायर पहुंच गई।

घर पहुंचने के बाद जब महिला अपने सूटकेस से कपड़ों की छांट रही थी, तो उसे ब्रा के अंदर कुछ नजर आया।  जब महिला ने ब्रा को हिलाकर देखा तो उसमें काली छिपकली नजर आई। महिला ने पहले सोचा कि छिपकली मर गई होगी, लेकिन जब वह हिलने लगी तो वह डर गई।

सूटकेस में ब्रा के अंदर थी छिपकली

महिला लिसा ने कहा, “मैं चकित थी, न केवल यह यात्रा के दौरान भी बच गयी बल्कि इतने सामानों के बीच कुचली नहीं गई।  महिला ने कहा, हमने सोमवार को घर के लिए उड़ान भरी थी।  हालांकि, महिला ने साफ किया कि जिस इनर वियर में छिपकली मौजूद थी उसे उसने पहना नहीं था।  महिला ने इस छिपकली का नाम बार्बी रखा है।

ये भी पढ़ें- ब्रा फ्लॉन्ट करके रातोंरात पॉपुलर हुईं Urfi Javed, अब होने लगीं ट्रोल, देखें ग्लैमरस लुक

RSPCA के संरक्षण में छिपकली

महिला ने बताया कि “मुझे नहीं पता था की इसकी देखभाल कैसे की जाती है।  लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं इसे बगीचे में रखूंगी तो शायद कोई पक्षी इसे ले जाएगी।  इसलिए मैंने RSPCA को फोन कर जानकारी दी।  RSPCA की टीम ने मौके पर जाकर दूसरे देश की छिपकली को अपने संरक्षण में (Royal Society for the Prevention of Cruelty to Animals) ले लिया।  छिपकली की देखभाल RSPCA कर रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments