उत्तर प्रदेश राज्य में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी सरकार का पशु प्रेम जग जाहिर है। लेकिन पूर्ण बहुमत वाली इस सरकार के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है। लेकिन इसी मजबूत सरकार के एक ‘विधायक साहब’ खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।
क्या है मामला ?
दरअसल सम्भल जनपद के गुन्नौर विधायक अजीत कुमार यादव का आरोप है कि यहां की पुलिस ही किसानों के पशुओं की चोरी करवा रही है। इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि पीड़ित किसान जब पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाने जाते हैं तब पुलिस उनकी एक भी नहीं सुनती।
ऐसे में विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस बार भाजपा विधायक के दो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसमें विधायक ने पूरे सिस्टम को नंगा कर दिया है। विधायक ने पत्र के जरिये गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीएम योगी आदित्यानाथ को लिखा पत्र
आरोप ये भी है कि पुलिस लगातार अपराधियों से मिलकर किसानों के पशु चोरी करवा रही है। इस बारे में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा है। जिसमें मांग की गई है कि इन गंभीर मामलों की जांच किसी खुफिया एजेंसी से करवाई जाए। साथ ही ये नसीहत भी दी है कि चूंकि 6 महीने बाद चुनाव भी है और जनता के बीच भी जाना है। इसलिए इस ओर ध्यान देने की काफी जरुरत है।
इतना ही अजीत उर्फ राजू ने एक दूसरे पत्र में राजस्व विभाग पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि तहसील परिसर में दलालों का कब्जा है और हर काम के पैसे वसूले जा रहे हैं।
सीएम योगी क्या लेंगे संज्ञान ?
अब सवाल ये है कि जब एक विधायक का अपने ही क्षेत्र की पुलिस नहीं सुनती। तब ऐसे में वो जनता की क्या सुनती होगी। अब विधायक ने अपनी मांगों के जरिये अपनी ही योगी सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में अब पशु प्रेमी सीएम योगी आदित्यनाथ इसपर क्या संज्ञान लेते हैं, इसका इंतजार विधायक अजीत कुमार यादव और सम्भल जनपद के पीड़ित किसानों को भी रहेगा।