स्टोरी हाइलाइट्स
जानें आपनी राशि फल
कैसा रहेगा आज का दिन
नई दिल्लीः ग्रह के चाल के प्रभाव हमारी राशियों पर पड़ता है. जब कोई ग्रह किसी दूसरे राशि में गोचर करता है. हर राशि के जातकों पर इसका अनुकुल औऱ प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है. जिसके आधार ज्योतिषाचार्यों हर दिन के अनुसार जातकों का राशि फल बताती है. तो चलिए हम आपको बताते है आज कैसा रहेगा आपका दिन.
मेष राशि-
इस राशि के जातको का वाणिज्यिक विषयों में प्रभावी बने रहेंगे. लोगों से सूचना संपर्क बेहतर रहेगा. बंधुत्व को बल मिलेगा. संवाद और सामंजस्य बढ़ने के संकेत है।
वृष राशि-
वृष राशि नए संभावनाओं को बल मिलेगा. आर्थिक गतिविधियों में सफल होंने का संकेत है. पारिवारिक कार्यां में बेहतर स्थिति रहेंगी आपसी संबंधों को बल मिलेगा.
मिथुन राशि-
नए कार्यो पर जोर रहेगा. लीक से हटकर कार्य करने की सोच रहेगी. लोगों खुशियां साझा करेंगे. आपके भाग्य की प्रबल रहने के संकेत है.
कर्क राशि-
इस राशि के जातकों के लिए आज त्याग और सेवा का भाव रहेगा. पारिवारिक कार्यां में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे. रिश्तों को निभाने के लिए तत्पर रहेंगे.
सिंह-
सिंह राशि के लोगों का आज आर्थिक उन्नति का समय है. योजनाओं को गति देंगे. आज अच्छे लाभ की संभावनाएं हैं. आपके विस्तार को बल मिलेगा.
कन्या-
इस राशि के जातको के योग्यता प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. कार्यक्षमता भी बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में अधिकारीवर्ग प्रसन्न रहेगा. प्रबंधकीय औऱ शासकीय उपलब्धियों को बढ़ाएंगे.
तुला –
तुला जातकों के लिए भाग्यबल बढ़त पर रहेगा. नए संकल्पों को पूरा करेंगे. नई शुरूआत भी कर सकते हैं. आज सभी महत्वपूर्ण कार्य का पूर्ण होंगे.
मिस बिकनी को कांग्रेस पार्टी ने दिया टिकट, तो लोग शेयर करने लगे इनके हॉट फोटो और वीडियो
वृश्चिक-
इसके जातक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. आज जोखिम लेने से बचना अच्छा रहेगा. अप्रत्याशित घटनाक्रम रहने की संभावना है.
धनु-
धनु जातक के लिए आज का दिन उद्योग व्यापार को बल देने वाला समय है. समूह भावना से कार्य सिद्ध होंगे. साझेदारी और शुभता के संकेत है. आज निजी मामले आपके पक्ष में रहेंगे.
योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कसा तंजा, दे दी ये चुनौती
मकर-
इसके जातक आज अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां में धैर्य रखना अच्छा रहेगा. सतर्कता रहने की आवश्यकता होगी.
कुंभ-
कुभ जातक को बौद्धिक पक्ष सबल बनेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत रहने की संभावना है. सक्रियता और साहस से आगे बढ़ेंगे. आज आपका मनोबल ऊंचा होगा.
मीन-
मीन राशि के जातक आज सभी क्षेत्रों में बेहतर बने रहेंगे. आय के संसाधन बढ़ेंगे. आज भवन वाहन के मामले का हल निकल सकता है. लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
ये भी पढ़े…
Amazon Great Republic Day Sale: सस्ती डील्स के साथ, उठा सकते है 20 हजार तक का फायदा
सपा में शामिल हुए स्वामी समेत आठ बागी BJP विधायक, बोले ये भाजपा के खात्मे का शंखनाद
<>