Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमHOT BOXSalman Khan को मिली धमकी मामले में लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ में...

Salman Khan को मिली धमकी मामले में लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ में पूछताछ, गैंगस्टर ने क्या कहा जानिए

नई दिल्लीः बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर Salman Khan और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की मिली धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से इस मामले पूछताछ की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिश्नोई ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. उसने यह भी कहा कि उसे नहीं पता कि ये चिट्ठी किसने भेजी है.

चलती सड़क पर बाइकर ग्रुप से तीखी नोकझोंक, फिर स्कार्पियों चालक बाइकर को टक्कर मार हुआ फरार, अब वीडियो वायरल

लांरेस बिश्नोई ने Salman Khan को दी थी धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले काला हिरण केस में सलमान खान को मुख्य आऱोपी बनाए जाने के बाद लारेंस बिस्नोई ने Salman Khan को जान से मारने की धमकी दी थी. लेकिन आखिरी वक्त में उसके गुर्गे धराए गए. और उसका प्लान असफल हो गया. वहीं बीते दिनों सिद्धू मूसेवाली की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसकी जिम्मेदारी कथित तौर लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने एक फेसबुक पोस्ट कर के ली थी. इसके बाद Salman Khan को मिली धमकी को भी इनसे जोड़कर देखा जा रहा है.

लारेंस बिस्नोई से लेटर का कनेक्शन!

बता दें कि रविवार को Salman Khan के पिता सलीम खान को यह धमकी भरा पत्र तब मिला . जब वह अपने मार्निंग वाक के लिए निकले थे. सलीम खान रोजाना सुबह टहलने के बाद जहां बैठा करते है, उसी बेंच पर यह धमकी भरा खत रखा हुआ था. जो सलीम खान के गार्ड को मिला. इस चिट्ठी में सलमान खान का हाल भी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जैसा कर देने की बात लिखी थी. साथ ही इस लेटर के आखिर में G B L B भी लिखा हुआ था. ऐसे में पुलिस यह पता करने की कोशिश में लगी हुई है, कि क्या इस लेटर का कनेक्शन गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से है. वहीं इस बीच दबंग खान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ की सुरक्षा को भी काफी बढ़ा दिया है. बीते दिन इस मामले में जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भी गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची थी.

ये भी पढ़े…

Salman Khan को क्यों मारना चाहता था लारेंस बिश्नोई, पूछताछ में खुद किया खुलासा

हिंदी भाषा को लेकर द्रमुक सांसद ने दिया विवादित बयान, बोले- हिंदी अविकसित राज्यों की भाषा हमें बना देगी शूद्र

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments