नई दिल्लीः बॉलिवुड के खिलाड़ी कुमार की बीती दो फिल्में ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘बच्चन पांडे’ फ्लॉप हो गई है. जिससे अक्षय के फैंस निराश है. लेकिन अक्षय कुमार इस बॉक्स ऑफिस फ्लॉफ से ध्यान हटाकर अपनी नई फिल्म Raksha Bandhan से फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आने को तैयार हैं. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है.
Raksha Bandhan के ट्रेलर में अक्षय कुमार और उनकी चार बहनों की शानदार कहानी की झलक देखने को मिली है. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभा रही है चार नई अभिनेत्रियों की चर्चा भी शुरू हो गई है. आइए हम आपको बताते है इनके बारें में..

सादिया खतीब
सादिया खतीब एक एक्ट्रेस हैं और वह फिल्म Raksha Bandhan में अक्षय कुमार की बहन बनी हैं. सादिया ने फिल्म ‘शिकारा’ से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सादिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां फिल्म का ट्रेलर आने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़नी शुरू हो गयी है.

शाहजमीन कौर
शाहजमीन कौर का ये पहला प्रोजेक्ट है और पहली बार में ही उन्हें अक्षय कुमार के साथ Raksha Bandhan मूवी में काम करने का मौका मिल गया है. शाहजमीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अभिनेत्री को डांसिंग का भी काफी शौक है.

दीपिका खन्ना
अक्षय कुमार की Raksha Bandhan में अभिनेत्री दीपिका खन्ना एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसकी जिंदगी खाना है. दीपिका टीवी एक्ट्रेस हैं और अब वह फिल्मी दुनिया में अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं. अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं.

स्मृति श्रीकांत
Raksha Bandhan में अक्षय कुमार की चौधरी बहन का किरदार एक्ट्रेस स्मृति श्रीकांत ने निभाया है. स्मृति भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके इंस्टा अकाउंट से एक बात साफ है कि अभिनेत्री अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं. स्मृति एक्ट्रेस होने के साथ साथ मॉडल भी हैं. मॉडलिंग की दुनिया में अच्छा खासा काम करने के बाद अब वह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

कब आ रही है फिल्म
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म Raksha Bandhan के निर्देशक आनंद एल राय हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी नजर आएगी. ट्रेलर में दोनों की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिली है. हालांकि, इससे पहले अक्षय और भूमि फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में दिखाई दिए थे. तब दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था.