Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशKisan Andolan: गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाई, खुल सकता है...

Kisan Andolan: गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाई, खुल सकता है रास्ता

स्टोरी हाईलाइट्स
गाजीपुर बॉर्डर से Police ने हटाए बैरिकेड
पुलिस ने किसानों से शांति की अपील की
टिकरी बॉर्डर भी हुआ खाली

गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान (Kisan Andolan) धरना दे रहे हैं। कृषि कानून के विरोध में किसान सड़कों पर आंदोलित हैं। वहीं आज दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटानी शुरू कर दी है। सबसे पहले पुलिस कटीले तार को हटाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सरकार के आदेश पर वह रास्ते से बैरिकेड को हटा रहे हैं।

Police ने बैरिकेड हटानी शुरू की

कृषि कानून के विरोध में करीब एक साल से किसान दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आज गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जिस रास्ते पर बैरिकेंडिग और कटीले तार लगा रखे थे उनको पुलिस ने हटाना शुरु कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सरकार की तरफ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं।’

वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि, यह बैरिकेड नोएडा में लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन को देखते हुए लगाए गए थे। अब किसानों से बातचीत की जा रही है और जल्द ही उम्मीद की जाती है कि यह रास्ता आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

टिकरी बॉर्डर भी हुआ खाली (Kisan Andolan)

पुलिस रास्ता खोलने को लेकर किसानों से लगातार बातचीत कर रही है। वहीं टिकरी बॉर्डर को भी खोलने की कवायद तेज कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की टीम ने टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली की ओर लगे बैरिकेड्स को हटवा दिया। सड़क के बीच गाड़ी गई कीलें हटवा दीं और जेसीबी की सहायता से रास्ता भी थोड़ा साफ कराया।

ये भी पढ़ें- Drugs Case: आर्यन, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को जमानत मिली, फिलहाल आज रात जेल में ही रहना होगा

बता दें कि रास्ता खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अहम सुनवाई हुई थी। जिसके बाद किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर से रास्ते पर बनाए गए तंबुओं को हटा लिया था। लेकिन पुलिस ने रास्ते से बैरिकेड नहीं हटाए थे। अब बैरिकेड हटने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द गाजियाबाद और दिल्ली के बीच रास्ते को खोल दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments