स्टोरी हाइलाइट्स
कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में चार दहशतगर्द ढेर
वाहन पलटने से दो जवानों की मौत, दो घायल
नई दिल्लीः दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सुरक्षाबल चौकसी के साथ मौके पर डटे हुए हैं. इसमें चार आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं, इस दौरान मुठभेड़ स्थल के पास सुमो के पलटने से दो जवानों की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूमो 44 आरआर चौगाम कैंप से सैनिकों को लेकर बडीगाम में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रही थी. रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. दोनों घायलों को जिला अस्पताल शोपियां भेजा गया है.
कश्मीर के कुलगाम में अंधाधुंध चली गोलियां
इससे पहले बुधवार की शाम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने घर के बाहर अंधाधुंध गोलियां बरसार कर कश्मीरी हिंदू परिवार के एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मारे गए व्यक्ति के घर पर दो पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात थे. हमले में लश्कर-ए-ताइबा के नए आतंकी का हाथ बताया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया है.
ये भी पढ़े…
राज्य आंदोलनकारियों के लिए धामी सरकार का बड़ा एलान. अब मिलेगी ये सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त