स्टोरी हाईलाइट्स
करनाल में किसानों की महापंचायत शुरू
कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
किसान आंदोलन में जान फूंकने के लिए किसान लगातार बैठकें कर रहे हैं। पिछले दिन यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों ने महापंचायत (Karnal Mahapanchayat) की थी। जिसके बाद आज हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत हो रही है। किसानों की महापंचायत को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करनाल समेत कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। यह महापंचायत पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के विरोध में होगी। बता दें कि महापंचायत में गुरनाम सिंह चढ़ूनी के अलावा राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और योगेंद्र यादव भी पहुंच गए हैं।
Karnal Mahapanchayat में कई राज्यों से पहुंच रहे हैं किसान
करनाल में किसानों द्वारा आयोजित महापंचायत में यूपी, राजस्थान और पंजाब से किसानों का जत्था पहुंच रहा है। जानकारी के मुताबिक महापंचायत में गुरनाम सिंह चढ़ूनी के अलावा राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव भी पहुंच गए। वहीं किसान महापंचायत को लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि अगर किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हैं तो किसी को कोई दिक्कत नहीं है। आंदोलन की जरूरत नहीं है क्योंकि 3 कृषि कानून अभी लागू ही नहीं हैं।
कौन सा कानून सिर फोड़ने की इजाजत देता है- योगेंद्र यादव
किसान महापंचायत (Karnal Mahapanchayat) में शामिल होने पहुंचे किसान नेता योगेंद्र यादव ने हरियाणा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बाद करनाल डीसी ने प्रेसवार्ता करके इंटरनेट बंद करने और किसानों को आने से रोकने के लिए कहा गया था। संयुक्त किसान मोर्चा ने इसे एक चुनौती के तौर पर लिया। साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल किया कि कौन सा कानून किसी का सिर फोड़ने की इजाजत देता है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अनुशासन किसी भी सूरत में भंग नहीं होना चाहिए।
Karnal Mahapanchayat को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
किसान महापंचायत को लेकर करनाल में पुलिस का चप्पे-चप्पे पर पहरा है। महापंचायत की वजह से प्रशासन भी अलर्ट है। करनाल में धारा 144 लागू है। दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्ट किया गया। करनाल, पानीपत सहित पांच जिलों में इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद कर दी गई हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 40 कंपनियों की तैनाती की गई है। बता दें कि महापंचायत से पहले ही करनाल में तेज बारिश हो रही है।
करनाल पर नजर बनाए रखें- टिकैत
किसान महापंचायत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘करनाल पुलिस की बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज में शहीद किया सुशील काजला को न्याय दिलाने हेतु संयुक्त किसान मोर्चा के साथियों सहित कुछ समय में करनाल पहुंच रहा हूं। आप सभी करनाल पर नज़र बनाए रखें’।
करनाल पुलिस की बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज में शहीद किया सुशील काजला को न्याय दिलाने हेतु संयुक्त किसान मोर्चा के साथियों सहित कुछ समय में करनाल पहुंच रहा हूं आप सभी करनाल पर नज़र बनाए रखें ।#FarmersProtest #KarnalProtest_AgainstLathicharge @ANI @PTI_News @sakshijoshii
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) September 7, 2021
कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं- गृह मंत्री
महापंचायत में शामिल होने आ रहे किसानों को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ‘सभी किसान शांति बनाए रखें, प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम किए गए हैं। लेकिन कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत किसी को नहीं है।
The state administration has made all arrangements (for Kisan Mahapanchayat). No one will be allowed to take the law into their hands. We appeal to our farmer brothers to peacefully conduct their public meeting: Haryana Home Minister Anil Vij pic.twitter.com/3JMon7nmI8
— ANI (@ANI) September 7, 2021