मुबंईः इस साल की शुरुआत में, kareena kapoor और saif ali khan ने अपने दूसरे बच्चे जेह का स्वागत किया. 21 फरवरी, 2021 को kareena ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. बालिवुड हस्तियां अक्सर अपने न्यू बार्न बेबी की तस्वीरों की आंशिक झलकियाँ साझा करती हैं जो प्रशंसकों को खूब पंसद आती है. ऐसा ही कुछ किया बॉलिवुड की बेबो करीना कपूर ने के आखिरी दिन अपने छोटे बेटे की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की जिसमें उसके दो दांत दिख रहें हैं. करीना ने जेह के इन 2 दांतों को 2021 का सबसे खास हिस्सा बताया.
View this post on Instagram
kareena kapoor ने शेयर की तस्वीर
kareena अक्सर अपने बच्चों की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. इससे पहले अपने दूसरे बच्चे जेह को अपना पहला कदम उठाने की कोशिश करते देख करीना काफी खुश हुई थी और अपने प्रशंसकों के साथ इसका वीडियो साझा किया था. बता दें कि करीना के दोनों बच्चों के नाम को लेकर काफी हंगामा हुआ था. पहले तैमूर फिर छोटे बेटे जेह को लेकर जिसकी नाम पहले जहांगीर रखा गया था. लेकिन विवाद बढ़ता देख नाम बदलकर जहांगीर से जेह कर दिया गया.
ये भी पढ़े….
Jammu-kashmir में ऑपरेशन 100 का लक्ष्य पूरा, लश्कर, जैश समेत इन संगठनो के 171 आंतकी ढेर
अखिलेश के बोल पड़े भारी, पीयूष जैन के बाद सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर छापेमारी