स्टोरी हाईलाइट्स
कांग्रेस में फिर मचा घमासान
कपिल सिब्बल का राहुल पर निशाना
CWC की बैठक बुलाने की मांग की
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी पंजाब का मामला शांत भी नहीं हुआ था। वहीं अब पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बवाल मचा दिया है। कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस के पास कोई अध्यक्ष नहीं है। फिर सभी फैसले कौन ले रहा है। उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाने की मांग की है।
लोग हमें छोड़कर जा रहे हैं- Kapil Sibal
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि “ जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और ललितेश त्रिपाठी जैसे बड़े नेता हमें छोड़कर जा चुके हैं। पार्टी में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, उस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुलाई जानी चाहिए।
सिब्बल ने कहा कि ‘मैं आपसे उन कांग्रेसियों की ओर से बोल रहा हूं जिन्होंने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस वर्किंग कमेटी और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए पत्र लिखा था। जिसका हम अभी तक इसका इंतजार कर रहे हैं। आखिर कब तक इंतजार करें। CWC की बैठक बुलाई जानी चाहिए। पंजाब के हालातों पर चर्चा करनी चाहिए”।
#WATCH | We (leaders of G-23) are not the ones who will leave the party & go anywhere else. It is ironic. Those who were close to them (party leadership) have left & those whom they don't consider to be close to them are still standing with them: Congress leader Kapil Sibal pic.twitter.com/q5RP2cUQKN
— ANI (@ANI) September 29, 2021