Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशKapil Sibal का छलका दर्द, बोले- करीबी नेता छोड़कर जा रहे हैं,...

Kapil Sibal का छलका दर्द, बोले- करीबी नेता छोड़कर जा रहे हैं, CWC की बैठक बुलाई जाए

स्टोरी हाईलाइट्स
कांग्रेस में फिर मचा घमासान
कपिल सिब्बल का राहुल पर निशाना
CWC की बैठक बुलाने की मांग की

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी पंजाब का मामला शांत भी नहीं हुआ था। वहीं अब पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बवाल मचा दिया है। कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस के पास कोई अध्यक्ष नहीं है। फिर सभी फैसले कौन ले रहा है। उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाने की मांग की है।

लोग हमें छोड़कर जा रहे हैं- Kapil Sibal

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि “ जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और ललितेश त्रिपाठी जैसे बड़े नेता हमें छोड़कर जा चुके हैं। पार्टी में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, उस पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुलाई जानी चाहिए।

सिब्बल ने कहा कि ‘मैं आपसे उन कांग्रेसियों की ओर से बोल रहा हूं जिन्होंने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस वर्किंग कमेटी और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए पत्र लिखा था।  जिसका हम अभी तक इसका इंतजार कर रहे हैं। आखिर कब तक इंतजार करें। CWC की बैठक बुलाई जानी चाहिए। पंजाब के हालातों पर चर्चा करनी चाहिए”।

हम पार्टी छोड़कर जाने वालों में से नहीं

कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को लेकर कई बड़ी बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भारी मन से यहां आया हूं। मैं उस पार्टी का हिस्सा हूं जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा हम वो नहीं हैं जो पार्टी छोड़कर कहीं और चले जाएं। विडंबना ये है कि जिन्हें केंद्रीय नेतृत्व का करीबी माना जाता था, वो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं।

पिछले साल सोनिया गांधी को लिखा था पत्र

कपिल सिब्बल कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता हैं। वह नेता के साथ वकील भी हैं। पिछले साल 23 नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराए जाने को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इन्हीं 23 नेताओं में कपिल सिब्बल भी शामिल हैं। उस वक्त सिब्बल ने कहा था कि ‘हम जी हूजुर 23 नहीं है। हम बहुत करते रहेंगे। अपनी मांगों को दोहराते रहेंगे’।

ये भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 की पुनर्बहाली पर सभी दल एक, BJP मुसलमानों में विभाजन चाहती हैं- Farooq

बता दें कि कपिल सिब्बल के अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नवी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने CWC बैठक बुलाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments