Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशPM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर kangana...

PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर kangana के बयान से मचा बवाल. क्या कहा था जानिए

स्टोरी हाइलाइट्स

PM की सुरक्षा में चूक का मामला  

कंगना ने इस पर दी प्रतिक्रिया

पंजाब को कहा आंतकी गतिविधि अड्डा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. देशभर में इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. जिससे राजनीति महौल में सियासत गरम हो गई है. देश के गृहमंत्रालय से लेकर उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति तक ने इस मामले को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. विवाद इतना बढ़ गया है कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. वहीं इसी बीच के देश के कई और मशहूर चेहरे भी इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर है. जिनमें से एक नाम kangana ranuat का भी शामिल है. जिनके बयान को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

kangana ने बताया शर्मनाक घटना

दरअसल kangana ने इस घटना को शर्मनाक बताया इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री प्रजातांत्रिक ढंग से चुने हुए नेता प्रतिनिधि और 140 करोड़ जनता की आवाज हैं. उनपर इस तरह हमले का मतलब है,  देश के हर नागरिक पर हमला. यह हमारे प्रजातंत्र पर भी हमला है. पंजाब आतंकी गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है. अगर हम अभी नहीं रोकते तो देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

kangana के पोस्ट से मचा बवाल

kangana इस पोस्ट में पंजाब को आंतकी गतिविधि का अड्डा बनने की बात पर कुछ लोग आपत्ति जताते हुए कंगना  पर निशाना साधने लगे है. बता दे कि इससे पहले बीते दिनों कंगना को पंजाब में किसानों का विरोध झलने को मिला था जब वो पंजाब में थी. दरअसल इससे पहले भी kangana सरकार के पक्ष को लेकर मुखर रही है. अक्सर सरकार के बातों का समर्थन करते हुए भी देखी जाती रही है. जिस पर उनके दिए बयान से अक्सर विवाद देखने औऱ सुनने को मिलता रहते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

क्या था मामला..

बुधवार को PM Modi पंजाब के फिरोजपुर में दौरे पर थे, खराब मौसम के कारण पीएम को सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर जाने को रवाना हो गए.उसी दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में किसान प्रदर्शनकारी मिल गए जिस कारण उनका काफिला तकरीबन 20 मिनट तक एक बेहद असुरक्षित क्षेत्र में फ्लाईओवर पर रुका रहा. इस इलाके को आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है. जहां पिछले साल सितंबर में आतंकी वारदात को भी अंजाम दिया गया था. लिहाजा प्रधानमंत्री दिल्ली वापस लौट गए. जिसके बाद से पंजाब में सियासत गरमा गई थी और अब पूरे देश इसे मुद्दे को लेकर मौहाल गरम है.

ये भी पढ़े..

Covid 19: इस साल खत्म हो जाएगा कोरोना, अगर डब्ल्यूएचओ प्रमुख की ये शर्त मान ले दुनिया

Sara को बाइक पर घुमाना Vickey को पड़ा मंहगा हो गई FIR, पुलिस ने बताया क्या था मामला

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments