स्टोरी हाईलाइट्स
जयलिलता के जीवन पर आधारित है ‘थलाइवी’
10 सितंबर को होगी रिलीज
Kangana Ranaut बनी हैं जयलिलता
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयलिलता (Jayalalitha) के जीवन पर आधारित फिल्म थलाइवी जल्द सिनमाघरों के पर्दे पर देखने को मिलेगी। इसके लिए अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म रिलीज होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म पहले 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के चलते इसको आगे बढ़ा दिया गया था। ‘थलाइवी’ अब 10 सितंबर को रिलीज होगी। बता दें कि ‘थलाइवी’ दर्शकों के लिए इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
थलाइवी एंट्री करने के लिए तैयार- Kangana Ranaut
‘थलाइवी’ की रिलीज की तारीख को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इसकी घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि “इस प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की कहानी केवल बड़ी स्क्रीन पर देखने लायक है ! #Thalaivii सिनेमा की दुनिया में एक सुपरस्टार की एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है, एक ऐसी जगह जहां वह हमेशा से रही हैं ! थलाइवी 10 सितंबर आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में ! “
With a personality queen size, Jayalalithaa's story has always belonged to the BIG SCREENS!
Embark on her inspiring journey from being a cine star to becoming one of the most influential CMs IN THEATRES near you on 10th September. #ThalaiviiOnTheBigScreen #ThalaiviiInTheatres pic.twitter.com/2M17V7hFQk— Zee Studios (@ZeeStudios_) August 23, 2021