Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमHOT BOXKangana Ranaut ने ऑस्कर और ग्रैमी को लोकल अवॉर्ड बता लोगों से...

Kangana Ranaut ने ऑस्कर और ग्रैमी को लोकल अवॉर्ड बता लोगों से की बॉयकाट की अपील, जानिए वजह

स्टोरी हाइलाइट्स

Kangana Ranaut ने ऑस्कर और ग्रैमी को बताया लोकल

अंतराष्ट्रीय मंच पर लता मंगेश्कर की अनेदेखी पर जताया रोष

नई दिल्लीः लॉस वेगास में बीते दिनों संगीत की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ का आयोजन किया गया. इस इवेंट में संगीत की दुनिया से जुड़े कई लोगों को सम्मान दिया गया. जिसमें भारत के दो संगीतकार रिकी केज और फाल्गुनी शाह भी शामिल थे. लेकिन इस समारोह में स्वर कोकिला लंता मंगेशकर को श्रद्धांजलि नहीं दी गई, जिसको लेकर भारत में लोगों ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर गुस्सा जाहिर किय. वहीं, अब इस पर Kangana Ranaut का भी गुस्सा फूटा है.  जिन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर ग्रैमी अवॉर्ड की आलोचना करते हुए ग्रेमी और ऑस्कर लोकल बताया.

निजी स्कूलों में नर्सरी और पहली कक्षा तक की 25 फीसदी सीटें गरीबों के लिए होंगी आरक्षित, जानिए कौन होगा पात्र

Kangana Ranaut ने लिखा

Kangana ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,  ‘हमें किसी भी लोकल पुरस्कार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए, जो अंतरराष्ट्रीय होने का दावा करता है और फिर भी दिग्गज कलाकारों को उनकी जाति या विचारधाराओं के कारण नजरअंदाज करते हैं.’ ऑस्कर और ग्रैमी दोनों भारत रत्न लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने में विफल रहे हैं. हमारे मीडिया को वैश्विक पुरस्कार होने का दावा करने वाले इन पक्षपाती लोकल आयोजनों का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए.’ इस दौरान Kangana Ranaut ने एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए वेस्टर्न अवॉर्ड को बायकॉट करने की बात कही.

ऑस्कर में भी लता मंगेशकर की हुई थी अनदेखी

Kangana से पहले कई सोशल मीडिया यूजर्स भी ‘ग्रैमी अवॉर्ड’ को फटकार लगा चुके हैं. हालांकि, ग्रैमी से पहले ऑस्कर अवॉर्ड 2022 में भी ‘इन मेमोरियम’ सेगमेंट के दौरान भारतीय गायिका लता मंगेशकर का नाम शामिल नहीं किया था. इस मौके पर भी भारतीय लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया था.

ये भी पढ़े…

राज्य के अफसरों को सीएम सिंह धामी कड़ी चेतावनी, बोले चैन से बैठूंगा न अफसरों को बैठने दूंगा,

अब यूक्रेन के इस खास हिस्सें में अपनी फौज को केंद्रित कर रहा रूस, अमेरिका ने सयुक्त राष्ट्र से की अब ये मांग

विनय मोहन क्वात्रा होंगे भारत के नए विदेश सचिव, हर्षवर्धन श्रृंगला की लेंगे जगह

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments