Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशKabul Blasts: काबुल में धमाका करने वाले आतंकी की ISIS ने जारी...

Kabul Blasts: काबुल में धमाका करने वाले आतंकी की ISIS ने जारी की तस्वीर, एक्शन में America

स्टोरी हाईलाइट्स
काबुल हमलावर की तस्वीर आई सामने
आतंकियों पर एक्शन की तैयारी में अमेरिका
आतंक के खिलाफ सभी देश सामने आएं- भारत

गुरूवार को अफ़ग़ानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट (Kabul Blasts) के बाहर दो बम धमाके हुए।  इस आतंकी हमले में 12 अमेरिकी कमांडो सहित 72 लोगों की जान चली गई।  इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर ली है।  वहीं धमाके के बाद से अमेरिका (America)) एक्शन में आ गया है।  राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्लामिक स्टेट को चेतावनी देते हुए कहा हमला करने वाले किसी भी सूरत में नहीं बचेंगे।

Kabul Blasts पर बोले बाइडेन-जगह और समय हम तय करेंगे

काबुल हवाई अड्डे  (Kabul Blasts) के बाहर हुए बम धमाकों के बाद अमेरिका ने एक्शन प्लान की तैयारी कर ली है।  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ISIS को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि “’वो जिन्होंने ये हमला किया है या वो, जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।  वो ये बात ठीक से जान लें कि हम ना माफ करेंगे और ना ही भूलेंगे।  हम दुश्मनों को ढूंढ निकालेंगे और उन्हें इसके किए की सजा जरूर मिलेगी’।

Kabul Blasts हमलावर की तस्वीर वायरल

काबूल हवाई अड्डे (Kabul AirPort) के बाहर धमाका करने वाले हमलावर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।  मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यह तस्वीर उसी हमलावर की है जिसने काबुल एयरपोर्ट पर धमाका किया।  हमलावर का नाम अब्दुल रहमान अल लोगहरि बताया जा रहा है।  आईएस ने इस तस्वीर को जारी करते हुए लिखा है कि उसके इस हमले में अमेरिकी सैनिक और उनके सहयोगियों समेत कुल 160 लोगों की जानें गई और घायल हुए हैं।

आतंक के खिलाफ सभी देश सामने आएं- भारत

काबूल में हुए बम धमाके के बाद भारत (India) ने निंदा करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।  विदेश मंत्रालय (Minister of external affairs) ने कहा कि आतंक के खिलाफ दुनिया के सभी देशों को सामने आना होगा।

यह भी पढ़ें- जर्मनी में पिज्जा बेच रहे अफगानिस्तान के मंत्री, वीडियो आया सामने

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने कहा, ‘काबुल में धमाके से हालात खराब हो गए हैं और हम फ्रांस के राजदूत वापस बुलाएंगे।’  वहीं रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा, ‘तालिबान को मान्यता देने पर अभी फैसला नहीं लेंगे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments