काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी हमले में 9 मौतों में 6 बच्चे शामिल
स्टोरी हाईलाइट्स
ड्रोन हमले पर घिरे बाइडेन
हमले में 9 अफगान नागरिकों की मौत
अफीम की खेती पर तालिबानी रोक
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (kabul blast) में हुए आतंकी हमले को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। एयरपोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती हमले के आकाओं को खत्म करने के लिए अमेरिका ने ISIS के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए थे। दावा किया गया था कि इस हमले में काबुल एयरपोर्ट का हमलावर भी मारा गया था। वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी हमले में 6 बच्चों समेत एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर सवाल उठ रहे हैं।
kabul blast के बाद सवालों के घेरे में बाइडेन
अफगानिस्तान में ISIS के खिलाफ अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई सवालों के घेरे में हैं। अमेरिका के एक टीवी चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी हमले में एक ही परिवार के 9 सदस्य मारे गए हैं। जिसमें छह बच्चे हैं। इससे पहले अमेरिका (America) की सेना के सेंट्रल कमान ने कहा था कि वे आम नागरिकों की मौत का आकलन कर रहे हैं। इससे पहले काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में उस वाहन को निशाना बनाया गया। जिसमें इस्लामिक स्टेट के एक सहयोगी संगठन के कई आत्मघाती हमलावर सवार थे। बता दें कि पहले काबुल में अमेरिकी ड्रोन हमले में उस वाहन को निशाना बनाया गया। जिसमें इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक सहयोगी संगठन के कई आत्मघाती हमलावर सवार थे।
अफीम की खेती पर तालिबानी रोक
विश्व में अफीम की खेती के लिए प्रसिद्ध अफगानिस्तान में अब अफीम की खेती नहीं होगी। तालिबानियों (Taliban) ने अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए एक फरमान जारी किया है। अफगानिस्तान के कई गांवों में तालिबानियों ने नोटिस लगवा दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि किसान अब से अफीम की खेती नहीं करेंगे। क्योंकि इसे देश में बैन किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Jabijullau Mujhaid) ने एक प्रेस क़ॉन्फ्रेंस में कहा था कि तालिबान के राज में ड्रग्स को इजाजत नहीं मिलेगी।
अफीम की खेती पर रोक लगने से अफगानिस्तान के बाजारों में इसके दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि अफीम की खेती पर रोक लगने से अफगानिस्तान में अफीम की कीमत 70 डॉलर प्रति किलोग्राम से सीधे 200 डॉलर प्रति किलोग्राम हो गई है।