नई दिल्लीः पाइरेट्स ऑफ कैरबियन के र्चचित अभिनेता जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी पूर्व पत्नी के बीच चल रहे मानहानी के मुकदमें में ज्यूरी ने आज फैसला सुनाया. करीब 6 हफ्ते तक इस मामले में चली सुनवाई के बाद बुधवार को ज्यूरी ने अपना फैसला जॉनी डेप के हक में सुनाया. वहीं एम्बर हर्ड पर 15 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है. जिसकी राशि एम्बर हर्ड जॉनी डेप को देगी.
सेरोगेसी प्रक्रिया पूरा कराने को दंपति पहुंचा बाम्बे हाइकोर्ट, जानिए क्या है पूरा मामला
जूरी ने मुझे अपना जीवन दिया वापसः Johnny Depp
केस जीतने के बाद Johnny Depp ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि “जूरी ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दी है.. मैं वास्तव में विनम्र हूं. शुरुआत से ही, इस मामले को सामने लाने का लक्ष्य सच्चाई को सामने लाना था, चाहे नतीजा कुछ भी हो.”
ये भी पढ़े..
योगी सरकार का बड़ा एलान, यूपी में वृद्ध पुजारियों, संतों, पुरोहितों के कल्याण के लिये बनेगा बोर्ड
सिंगर K K के मौत को लेकर भाजपा और टीएमसी आमने- सामने, अब शुरू हुआ ये बड़ा विवाद