स्टोरी हाइलाइट्स
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एलान
जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी सरकार
नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि वह एक ही बात फिर से कहना चाहते हैं कि सत्ता माध्यम है, यह लक्ष्य नहीं है. अनसुलझे प्रश्नों को सुलझाने का काम भाजपा की सरकार करती है. उन्होंने स्पष्ट किया कि न मुख्यमंत्री बदलेंगे, न ही मंत्री बदले जाएंगे. प्रदेश में सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव होंगे.25 से 30 जून के बीच एक लाख से अधिक युवाओं की रैली होगी.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स की आईपीडी सेवाओं का शुभारंभ करने आएंगे.
Addressing Press Conference in Shimla, Himachal Pradesh. https://t.co/D9j4TG4mBu
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 10, 2022
जेपी नड्डा ने कहा
रविवार को जेपी नड्डा ने शिमला के पीटरहॉफ में कहा कि यहां सरकार और संगठन का तालमेल अच्छा है. महासंपर्क अभियान 30 अप्रैल तक चलने वाला है. सरकारी योजनाएं ठीक से लोगों तक पहुंच रही हैं कि नहीं, इस बारे में जानने का प्रयास किया जाएगा. अप्रैल महीने में ग्राम केंद्र सम्मेलन, मई महीने में त्रिदेव के सम्मेलन होंगे. 15 मई से 15 जून तक पन्ना प्रमुख सम्मेलन होंगे. 25 से 30 जून के बीच एक लाख से अधिक युवाओं की रैली होगी. इसमें मोदी आएंगे. जुलाई में पंच परमेश्वर सम्मेलन और उसके बाद संसदीय क्षेत्र में रथ यात्रा होगी. अगस्त में लाभार्थी सम्मेलन होगा.
जेपी नड्डा की बैठक
रविवार को जेपी नड्डा बूथ स्तर पर अर्की में एक बैठक लेंगे. इसमें सिर्फ बूथ कमेटी के साथ महीने बैठेंगे. छह-छह महीने क्या करना है, इसे वह करेंगे. दो दिन बिलासपुर में 30 जगह छोटी-छोटी बैठकें होंगी. वहां हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज जाएंगे. वह 12 को एम्स की समीक्षा करेंगे. ये चार दिन का दौरा है. दो दिन में 30-30 बैठकें होंगी.
ये भी पढ़े…
Chardham Yatra को लेकर सीएम धामी का बड़़ा एलान, मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात
18+ को लगेगी बूस्टर डोज, तीसरी खुराक के लिए पंजीकरण समेत ये होंगे नियम