स्टोरी हाईलाइट्स
सैनिकों पर हमला हुआ तो मिलेगा जबाव
अमेरीकी नागरिकों को घर पहुंचाएंगे
आतंकवाद विरोधी मिशन जारी रहेगा
अफगानिस्तान में तालिबानी आतंक के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि अगर तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों पर हमले की जुर्रत की तो करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर तालिबान (Taliban) ने काबुल हवाई अड्डे पर संचालन में कोई बाधा उत्पन की तो अमेरिका उसे उसी की भाषा में जबाव देगा।
अमेरीकी नागरिकों को घर पहुंचाएंगे: Joe Biden
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साफ कर दिया है कि वह अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित घर पहुंचाएंगे। शुक्रवार को व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में बाइडेन ने कहा, “हमने तालिबान को स्पष्ट कर दिया है कि हमारे बलों पर किसी भी हमले या हवाई अड्डे पर हमारे संचालन में व्यवधान का तुरंत और सशक्त प्रतिक्रिया दी जाएगी।”
‘आतंकवाद विरोधी मिशन जारी रहेगा’
अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका (America) ‘आतंकवाद विरोधी मिशन जारी रहेगा’ रखेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आगे कहा कि “हमलोग एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के आतंकवादी खतरे को लेकर भी अपनी निगाह बनाए हुए हैं। फिर चाहे वह खतरा वहां के ISIS का ही क्यों ना हो। मैंने हमेशा कहा है, हम अपने आतंकवाद विरोधी मिशन पर एक लेजर फोकस बनाए रखने जा रहे हैं। हमारे सहयोगी उन सभी लोगों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम कर रहे हैं। जो इस क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने में रुचि रखते हैं।”
यह भी पढ़ें- Indian trade: अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे का भारत पर असर, ये सामान हुए महंगे
‘अफगानिस्तान को आतंक की जमीन नहीं बनने देंगे’
राष्ट्रपति बाइडेन ने अफगानिस्तान को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जो बाइडेन ने कहा कि हम किसी भी सूरत में अफगानिस्तान को आतंक की जमीन नहीं बनने देंगे। वहीं अफगानिस्तान को लेकर नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg)ने ट्वीट करते हुए लिखा “अफगानिस्तान पर अपने साझा रूख एवं समन्वय जारी रखने के लिए’’ उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
#NATO Foreign Ministers discussed #Afghanistan & continue to coordinate on evacuation. The Taliban must uphold their commitments on terrorism, human rights & free passage. We will not allow any terrorists to threaten us from Afghanistan. https://t.co/S5GaPakr40
— Jens Stoltenberg (@jensstoltenberg) August 20, 2021