स्टोरी हाइलाइट्स
ऑपरेशन 100 का लक्ष्य पूरा
लश्कर समेत कई संगठनो के 171 आंतकी ढेर
J&K पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
नई दिल्लीः J&K: जम्मू और कश्मीर आंतकी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने कई बड़े आपरेशन को अंजाम दिया. और ऑपरेशन 100 का लक्ष्य पूरा करते हुए इस साल यानी वर्ष 2021 में 171 आतंकवादी को मारे गिराया. जिसमें लश्कर, जैश, हिज़बुल मुजाहिद्दीन और अलबदर जैसे आंतकी संगठनों के पाकिस्तानी और स्थानीय आतंकवादी शामिल थे.
J&K पुलिस ने दिया ब्यौरा
जम्मू-कश्मीर (J&K) पुलिस द्वारा साल 2021 में किए गए कारवाई का पूरा ब्यौरा आज जम्मू-कश्मीर (J&K) पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. इस दौरान कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया, कि, वर्ष 2021 में जम्मू-कश्मीर में 171 आतंकवादी मारे गए हैं जिसमें 19 पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे औऱ , 152 स्थानीय आतंकवादी थे. पिछले वर्ष (2020) में 37 स्थानीय लोगों की जान गई थी. वहीं 2021 में 34 स्थानीय लोगों की जान गई है.
J&K डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा…
वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेस में जम्मू-कश्मीर (J&K) के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि, बीती रात तक ऑपरेशन 100 का लक्ष्य पूरा हो गया. इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर था. जिन्हें सुरक्षाबलों ने इस साल मार गिराया. इनमें 134 युवा आतंकवादी जो अलग-अलग संगठन के साथ जुड़े थे उनमें से 72 मारे गए है और 22 आतंकवादी पकड़े गए हैं, जिन पर UAPA से जुड़े 497 मामले दर्ज़ किए गए. इसके अलावा इस साल 30,000 से अधिक मामले अलग-अलग अपराध को लेकर दर्ज़ हुए है.
हैदरपोरा मुठभेड़ J&K डीजीपी ने दिया जवाब
इसके अलावा हैदरपोरा मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर (J&K) राजनेताओं द्वारा एसआईटी रिपोर्ट पर सवाल उठाने के लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि यह कुछ ऐसे लोगों की ओर से गैर-जिम्मेदाराना रवैया है जो जमीनी स्थिति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. हमारे पास एक जांच दल है, जो उन्हें इसके सबूतों दिखा सकते है.
ये भी पढ़े…
अखिलेश के बोल पड़े भारी, पीयूष जैन के बाद सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर छापेमारी
नए साल के पहले दिन से इन तीन राशियों पर बनेगा शनि का अच्छा प्रभाव, जानिए