Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशट्रेन में अधनंगे घूम रहे थे JDU MLA गोपाल मंडल, लोगों ने...

ट्रेन में अधनंगे घूम रहे थे JDU MLA गोपाल मंडल, लोगों ने जताई आपत्ति तो देने लगे गालियां

स्टोरी हाईलाइट्स
अंडरवियर-बनियान में घूमते दिखे JDU MLA
यात्रियों ने जताई आपत्ति तो देने लगे गालियां
MLA गोपाल मंडल-बोले मेरा पेट खराब था

आपने राजनेताओं के बयानों को तो बाखूबी सुना होगा।  अक्सर राजनेता अपने गलत आचरण और बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं।  लेकिन बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू के विधायक ने ऐसी हरकत कर दी कि उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।  बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) के गोपालपुर से JDU MLA गोपाल मंडल (Gopal Mandal) की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।  इस तस्वीर में विधायक ट्रेन के अंदर चड्ढी-बनियान में घूमते नजर आए।  कोच में मौजूद यात्रियों ने जब आपत्ति जताई तो JDU विधायक गालियां देने लगे।

तेजस में सफर कर रहे थे JDU MLA

JDU विधायक गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (IRCTC) के A-1 कोच में सफर कर रहे थे। ट्रेन जब पटना से चली तब तक तो सब कुछ ठीक था।  लेकिन जैसे ही ट्रेन ने कोईलवर पार किया विधायक अंडरवियर और बनियान में आ गए और इधर-उधर घूमने लगे।  उसी कोच में जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान अपने परिवार के साथ नई दिल्ली जा रहे थे।  उन्होंने JDU विधायक को कपड़े उतारकर चड्ढी-बनियान में घूमते देखा।  जिसके बाद प्रहलाद ने आपत्ति जताते हुए महिला यात्री के साथ में होने का हवाला दिया।

RPF ने शांत कराया मामला

कोच में मौजूद यात्री प्रहलाद की आपत्ति पर विधायक आग बबूला हो गए।  विधायक गोपाल प्रहलाद को गालियां देने लगे।  देखते ही देखते मामला बढ़ गया और पूरे कोच में हंगामा हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद RPF की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की रेल पुलिस को सूचना दी।  जब ट्रेन वहां पहुंची तो उत्तर प्रदेश की रेल पुलिस आई मामले की जांच की।

ये भी पढ़ें- चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा CM का चेहरा: Keshav Prasad Maurya

MLA बोले मेरा पेट खराब था

सोशल मीडिया पर अंडरवियर-बनियान में फोटो वायरल होने के बाद JDU विधायक गोपाल मंडल का भी बयान आया है।  विधायक का कहना है कि यात्रा के दौरान मेरा पेट खराब था।  इसलिए मैं अंडरवियर व बनियान में घूम रहा था।

JDU विधायक की तस्वीर वायरल होने के बाद अब उनका विरोध भी शुरू हो गया है।  जिसको लेकर RJD विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने नीतीश पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये तस्वीरें देख रहे हों तो वे इनसे तुरंत इस्तीफा लें।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments