Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यजम्मू और कश्मीरJammu & Kashmir: तीन आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद, उरी...

Jammu & Kashmir: तीन आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद, उरी 2.0 नाकाम

स्टोरी हाईलाइट्स
उरी सेक्टर में तीन आतंकी ढेर
दोहराना चाहते थे उरी हमला
भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर में दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है।  गुरुवार को भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के बारामुल्ला जिले के उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।  आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं।  जानकारी के मुताबिक दहशतगर्द उरी 2016 हमले को दोहराना चाहते थे, लेकिन भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

दोहराना चाहते थे उरी हमला (Jammu & Kashmir)

मारे गए तीनों आतंकी फिर से उरी सेक्टर (Uri Sector) में हमला करने की कोशिश में थे।  लेकिन भारतीय सेना की तत्परता के चलते आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार सुबह सैनिकों ने उरी सेक्टर में घुसपैठियों के एक समूह को देखा।  मोर्चा संभालते हुए सेना ने तीन आतंकवादी मार गिराए।  वहीं सवांददाता सम्मेलन में 19 इन्फैंट्री सेना डिवीजन के GOC मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स भी मौजूद थे।   इस मौके पर 3 राजपूत रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष पंज ने कहा कि उरी सेक्टर में एक ऑपरेशन में घुसपैठिए मारे गए हैं।

भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

बारामुल्ला जिले के उरी सेक्टर में मारे गए तीनों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। आतंकियों के पास से पांच एके-47, 8 पिस्तौल, 45 ग्रेनेड, 24 यूबीजीएल ग्रेनेड, 38 चीनी ग्रेनेड, सात पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड, 35,000 रुपये और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit: PM मोदी से मुलाकात के बाद बोलीं कमला हैरिस- पाकिस्तान आतंकवाद में शामिल

बता दें कि मारे गए आतंकवादियों में से अब तक केवल एक पाकिस्तानी की पहचान की गई।  अन्य दोनों आतंकियों की पहचान की जा रही है।  गौरतलब है कि आतंकियों द्वारा उरी सेक्टर में LOC पर घुसपैठ करने की खबरों के बाद अधिकारियों ने उरी में मोबाइल, टेलिफोन और इंटरनेट को भी निलंबित कर दिया था।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments