स्टोरी हाईलाइट्स
उरी सेक्टर में तीन आतंकी ढेर
दोहराना चाहते थे उरी हमला
भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
जम्मू कश्मीर में दहशतगर्दों के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। गुरुवार को भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के बारामुल्ला जिले के उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दहशतगर्द उरी 2016 हमले को दोहराना चाहते थे, लेकिन भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
दोहराना चाहते थे उरी हमला (Jammu & Kashmir)
मारे गए तीनों आतंकी फिर से उरी सेक्टर (Uri Sector) में हमला करने की कोशिश में थे। लेकिन भारतीय सेना की तत्परता के चलते आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार सुबह सैनिकों ने उरी सेक्टर में घुसपैठियों के एक समूह को देखा। मोर्चा संभालते हुए सेना ने तीन आतंकवादी मार गिराए। वहीं सवांददाता सम्मेलन में 19 इन्फैंट्री सेना डिवीजन के GOC मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स भी मौजूद थे। इस मौके पर 3 राजपूत रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनीष पंज ने कहा कि उरी सेक्टर में एक ऑपरेशन में घुसपैठिए मारे गए हैं।
"Our Counter Infiltration grid is strong, we are alert & vigilant with substantial forces on Line of Control to ensure that all infiltration bids are eliminated" ~ Lt Gen DP Pandey, #ChinarCorps Cdr#Kashmir @adgpi @NorthernComd_IA @JmuKmrPolice @crpf_srinagar https://t.co/UuwcgA4cHX pic.twitter.com/i8DIFZHlbd
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) September 23, 2021