स्टोरी हाईलाइट्स
अलगाववादी नेता गिलानी की मौत
गिलानी की मौत पर पाकिस्तान ने झुकाया झंडा
गिलानी के निधन पर क्यों रोया पाकिस्तान
जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) में आतंकियों के मंसूबों को फैलाने में जुटे हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) का निधन हो गया। वह 91 साल के थे। तहरीक-ए-हुर्रियत (Tehreek-e-Hurriyat) के संस्थापक गिलानी के बुधवार दोपहर तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद श्रीनगर स्थित उनके आवास पर ही उनकी मौत हो गई। गिलानी की मौत पर कई राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है। वहीं पाकिस्तान ने गिलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए जहर उगला है। प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान के झंडे को झुकवाया है। साथ ही पाकिस्तान में एक दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया है।
इमरान ने झुकवाया पाकिस्तान का झंडा- Jammu Kashmir
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन पर पाकिस्तान ने जहर उगलना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिलानी के निधन पर पाकिस्तान का झंडा आधा झुकवाने का ऐलान किया है। साथ ही पूरे देश में एक दिन का आधिकारिक शोक मनाया जाएगा।
अलगाववादियों के प्रति इमरान का दर्द आया सामने
इमरान खान ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए ट्वीट किया ‘कश्मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। गिलानी जीवनभर अपने लोगों और उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए लड़ते रहे। भारत ने उन्हें कैद करके रखा और प्रताड़ित किया। हम पाकिस्तान में उनके संघर्ष को सलाम करते हैं और उनके शब्दों को याद करते हैं। हम पाकिस्तानी हैं और पाकिस्तान हमारा है। पाकिस्तान का झंडा आधा झुका रहेगा और हम एक दिन का आधिकारिक शोक मनाएंगे।’
Deeply saddened to learn of the passing of Kashmiri freedom fighter Syed Ali Geelani who struggled all his life for his people & their right to self determination. He suffered incarceration & torture by the Occupying Indian state but remained resolute.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 1, 2021
गिलानी की मौत पर क्यों रोया पाकिस्तान ?
गिलानी की मौत पर पाकिस्तान ने जहर उगलना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद शाह कुरैशी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘पाकिस्तान कश्मीर स्वतंत्रता आंदोलन के मशाल वाहक सैयद अली शाह गिलानी के नुकसान पर शोक व्यक्त करता है। भारतीय कब्जे की नजरबंदी में रहते हुए शाह साहब ने अंत तक कश्मीरियों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनकी आजादी का सपना सच हो सके।’
Pakistan mourns the loss of Syed Ali Shah Geelani, torch bearer of the Kashmir freedom movement. Shah Sb fought for the rights of Kashmiris till the very end, under house arrest of Indian occupation. May he rest in peace and may his dream of freedom come true.
— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) September 1, 2021