Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशISRO ने की PSLV-C52 की सफल लॉन्चिंग सफल, EOS-04 के इन दो...

ISRO ने की PSLV-C52 की सफल लॉन्चिंग सफल, EOS-04 के इन दो उपग्रह को लेकर अंतरिक्ष में रवाना

स्टोरी हाइलाइट्स

ISRO ने की PSLV-C52 की सफल लॉन्चिंग 

EOS-04 के साथ इन दो उपग्रह लेकर अंतरिक्ष में रवाना

नई दिल्लीः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साल 2022 के पहले प्रक्षेपण मिशन को सोमवार को लॉन्च कर दिया. सोमवार की तड़के सुबह 5:59 मिनट पर ISRO ने सैटेलाइट EOS-04 की लॉंचिंग किया. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C52 के जरिये ISRO ने इसकी लॉंचिंग की. ISRO ने इसके साथ ही दो अन्य छोटे सैटेलाइट को भी अंतरिक्ष में भेजा है. इस मिशन की सफलतापूर्वक लॉचिंग से भारतीय विज्ञान जगत में काफी उत्साह है.

ISRO: रडार इमेजिंग EOS-04 के साथ दो सैटेलाइट लांच

EOS-04 एक रडार इमेजिंग सैटेलाइट है. 1,710 किलो वजनी EOS-04, अंतरिक्ष में 529 किलोमीटर के सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में चक्कर लगाएगा. ISRO के अनुसार EOS-04 का इस्तेमाल पृथ्वी की उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें लेने में किया जाएगा. जिससे कृषि, पौधरोपण, मिट्टी में नमी, पानी उपलब्धता और बाढ़ ग्रस्त इलाकों के नक्शे को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा दो अन्य सैटेलाइट को भी अंतरिक्ष में भेजा गया है।

ISRO के पीएसएलवी की 54वीं उड़ान

बता दें कि यह पीएसएलवी की 54वीं उड़ान है. वहीं 6 PSOS-XL (स्ट्रैप-ऑन मोटर्स) के साथ PSlV-XL (पीएसएलवी-एक्सएल) कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल के साथ 23वां मिशन है. इसरो के मुताबिक भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी52 ने आज सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से 06:17 बजे पृथ्वी अवलोकन उपग्रह EOS-04 को 529 किमी ऊंचाई पर की एक इच्छित सूर्य-तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षा में इंजेक्ट किया गया.

IPL अन्य टीमों का गणित बिगाड़ने वाले दिल्ली कैपिटल के सहमालिक के के ग्रांधी का दावं पड़ा उलटा, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

ISRO ने यह दो उपग्रह भी भेजे साथ

इस लॉचिंग के साथ ही इंस्पायर सेट-1 भी भेजा गया है. जो उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान तकनीक संस्थान ने कोलोराडो विश्विद्यालय के अंतरिक्ष भौतिक शास्त्र व वायुमंडलीय प्रयोगशाला के साथ तैयार किया है. वहीं INS-2TD के साथ प्रक्षेपित होने वाला यह दूसरा उपग्रह भारत व भूटान के संयुक्त उपग्रह आईएनएस-2वी के पहले विकसित कर भेजा गया है.

पीएम मोदी ने ISRO दी बधाई

प्रधानमंत्री ने इसरो को इस सफल लॉचिंग के लिए बधाई देते हुए कहा कि, PSLV C52 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर हमारे अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को बधाई. EOS-04 उपग्रह कृषि, वानिकी और वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान के साथ-साथ बाढ़ मानचित्रण के लिए सभी मौसम की स्थिति में उच्च संकल्प छवियां प्रदान करेगा.

ये भी पढ़े…

Pulwama Attack: पीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, तीसरी बरसी से पहले हमले के मुख्य आंतकी का सेना ने किया ये हश्र

Valentine’s Day पर जरूर करें ये काम, पार्टनर के साथ रिश्तें होगा मजबूत, दिखेगा ये बदलाव

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments