स्टोरी हाइलाइट्स
IPL Auction खिलाड़ियों की चमकी किश्मत
नहीं बिके सुरेश रैना समेत ये बड़े खिलाड़ी
नई दिल्लीः IPL इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन इस साल 27 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है. जिसके लिए आज और कल यानी (12-13 फरवरी) को खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलुरु में जारी है. जहां कई नए खिलाड़ियों की किस्मत चमक रही है तो वही कई पुराने खिलाड़ियों की कीमत जबरदस्त घाटा हुआ है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सुरेश रैना समते आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और बंग्लादेश के शाकिब अल हसन के अलावा साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर को भी कोई खरीददार नहीं मिले.
IPL में इस बार दो नई टीमें
इस बार के IPL के दो नई टीमें भी शामिल हो रही है. जिनमें एक लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टांइट्स शामिल है. इसी के साथ 2011 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में 10 टीमें दिखाई देंगी. जिनमें से सात ने अपने कप्तानों का एलान कर दिया है.
IPL
IPL Auction में सबसे पहली बोली शिखर धवन की लगी है, जिनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले शिखर धवन के लिए बोली लगाई, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने भी बोली लगाई. इसके बाद दिल्ली व राजस्थान के बीच शिखर धवन के लिए लंबी रेस चली. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. वहीं रविचंद्रन अश्विन के लिए 2 करोड़ से बोली की शुरुआत हुई, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में रविचंद्रन अश्विन को खरीद लिया.
Congratulations to @SDhawan25 #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/8LepZC7F2R
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
इंडियन प्रीमियर लीग में इन खिलाड़ियों पर हुई पैसे की बारिश
लेकिन इस दौरान हर्षल पटेल को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर खरीद लिया है. हर्षल पटेल इस बार 10.75 करोड़ रुपये में बिके हैं. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है. वहीं ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को सनराइर्जस को हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में वाशिंगटन को खरीदा है. पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में कोलकाता ने खरीदा.
.@krunalpandya24 SOLD to @LucknowIPL for INR 8.25 crore 💰😎#TATAIPLAuction @TataCompanies
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
श्रेयस अय्यर की चमकी किस्मत
इसके अलावा भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर हर किसी नजर थी, 2 करोड़ से उनकी बोली शुरू हुई. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगाई. जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
Sample that for a bid 💰💰 – @ShreyasIyer15 is a Knight @KKRiders #TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/19nIII9ihD
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
ये भी पढ़े….
INDIA vs WI : भारत ने क्लिन स्वीप कर रचा इतिहास, रोहित शर्मा को लेकर लोग कहने लगे ये बड़ी बात
The Great Khali बीजेपी में शामिल, सदस्यता लेने के बाद पीएम मोदी के लिए कही ये बात