Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमजागरुकता30 अगस्त के बाद आने वाला है Instagram का नया फीचर, जानें...

30 अगस्त के बाद आने वाला है Instagram का नया फीचर, जानें क्या होगी खासियत

स्टोरी हाईलाइट्स
30 अगस्त से इंस्टाग्राम का नया फीचर
स्वाइप-अप लिंक को हटाएगा इंस्टाग्राम
लिंक स्टीकर्स सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजरों के लिए कुछ न कुछ नया अपडेट करता रहता है। अब 30 अगस्त से इंस्टाग्राम पर स्टोरीज में स्वाइप अप लिंक हटने जा रही है। पॉपुलर फीचर ने ऐतिहासिक रूप से बिजनेस और हाई-प्रोफाइल क्रिएटर्स को अपनी स्टोरी के व्यूवर्स को एक वेबसाइट पर जाने की अनुमति दी है।  जहां वे किसी प्रोडक्ट के बारे में अधिक जान सकते हैं।  अभी तक आप किसी भी स्टोरी में स्वाइप अप के जरिये संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर पहुंच जाते थे।  एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन इंस्टाग्राम यूजर्स के पास स्वाइप अप लिंक्स का ऑप्शन होता है।  वह अब लिंक स्टोरीज स्टीकर का इस्तेमाल करेंगे।

Instagram कंपनी ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

ऐप रिसर्चर कंपनी Jane Manchun wong ने इंस्टाग्राम के इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।  लिंक स्टीकर्स नाम का ये फीचर दरअसल स्वाइप अप लिंक्स की तरह ही काम करता रहेगा।  लेकिन इसका दिखाने का तरीका बदल जाएगा।  यानि अब इंस्टाग्राम यूजर्स को एक अहम अपडेट मिलने वाला है।  30 अगस्त को पुराना फीचर खत्म हो जाएगा।  वहीं नया फीचर अपडेट हो जाएगा।

लिंक स्टीकर्स सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा

स्वाइप अप (Swipe Up Instagram Story) लिंक फीचर खत्म होने तक ये नया स्टीकर लिंक फीचर सभी के लिए जारी किया जाएगा।  हालांकि लिंक स्टीकर्स सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा।  यह उन यूजर्स को मिलेगा जिनका अकांउट वैरीफाई है।  वहीं नए फीचर को लेकर कंपनी ने कहा कि “यह स्टिकर जून में कुछ ही यूजर्स के साथ टेस्ट किया गया था।  लेकिन 30 अगस्त से इसे और सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा”।

यह भी पढ़ें- ब्लू बिकिनी टॉप में सोशल मीडिया पर छाईं मौनी रॉय, मालदीव में मना रही है छुट्टियां

इंस्टाग्राम का कहना है कि वह उन लोगों को परिवर्तित करना शुरू कर देगा।  जिनके पास 30 अगस्त, 2021 से लिंक स्टिकर के लिए स्वाइप-अप लिंक तक एक्सेस है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments