Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमदेशइंदिरा गांधी ने पहली बार अल्पसंख्यकों के खिलाफ चलवाया था बुलडोजर, बीजेपी...

इंदिरा गांधी ने पहली बार अल्पसंख्यकों के खिलाफ चलवाया था बुलडोजर, बीजेपी ने इस बड़ी घटना का किया जिक्र

नई दिल्लीः  उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान से ही बुल्डोजर शब्द काफी प्रचलन में आ गया है. यूपी सरकार ने सूबे में कई माफियों और अपराधियों के घरों पर बुल्डोजर चलाया. वहीं बीजेपी के अन्य शासित राज्यों में भी इसका चलन बढ़ा रहा है. हालांकि इस बुल्डोजर चलवाने की इस कवायद में अपराधियों के साथ-साथ बीते दिनों कुछ बेगुनाहों के आशियान भी चपेट में आ गए. जिसके बाद बीजेपी सरकार की काफी आलोचना हुई. उदाहरण के लिए रामनवमी के दौरान हुए हिंसा के बाद मध्यप्रदेश और दिल्ली की कार्रवाई को आप याद कर सकते है. जिसमें बीजेपी पर यह आरोप लगा कि वह अल्पसंख्यकों को अपना निशान बना रही है.

बुल्डोजर पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

जिसके बाद इसी कड़ी को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ पहली बार बुलडोजरों के इस्तेमाल का आदेश इंदिरा गांधी की तरफ से दिया गया था. भाजपा के आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में अप्रैल 1976 में इमरजेंसी के दौरान तुर्कमान गेट पर हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यकों पर बुलडोजर के इस्तेमाल का पहला मामला था.

Munawar Faruqui जीत लिया ‘लॉकअप’ का पहला सीजन, ट्राफी के साथ-साथ और क्या क्या मिला जानिए

अमित मालवीय के ट्वीट में कहा,

बीजेपी आईटी सेल इंचार्ज ने कहा, “क्या कांग्रेस पार्टी में मनीष तिवारी से लेकर राहुल गांधी तक सभी भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं या उन्हें अपने इतिहास के बारे में जानकारी ही नहीं है? नाजियों और यहूदियों को भूल जाएं. भारत में इंदिरा गांधी ही थीं, जिन्होंने पहली बार अल्पसंख्यकों के खिलाफ तुर्कमान गेट पर बुलडोजर चलाने का आदेश दिया था. अप्रैल 1976 को इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी ने मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं की जबरदस्ती नसबंदी करवाने की कोशिश की थी. जब उनकी तरफ से विरोध हुआ, तब तुर्कमान गेट पर बुलडोजर भेज दिए गए. इसमें 20 लोगों की मौत हुई थी. कांग्रेस का नाजियों के प्रति प्यार इंदिरा गांधी तक ही सीमित हो जाना चाहिए.”

मनीष तिवारी भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा था लेख

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपने एक लेख में लिखा था कि दिल्ली और देश के विभिन्न हिस्सों में सांप्रदायिक संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के घरों और आजीविका को नष्ट करने के लिए बुलडोजर हाल ही में ‘पसंद की गदा’ के रूप में बहुत चर्चा में रहा है. वास्तव में सुप्रीम कोर्ट को ‘बुलडोजर’ के उपयोग पर रोक लगाने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसे ‘अवैध अतिक्रमण’ हटाने के लिए एक नियमित अभियान के रूप में सख्ती से तैनात किया जा रहा था. दिखावा इतना कमजोर है कि अगर इसके निहितार्थ बहुत ज्यादा नहीं होते तो यह लगभग उपहासपूर्ण होता.

बुलडोजर सिंड्रोम

यह स्पष्ट है कि ‘बुलडोजर सिंड्रोम’ हमारे सिस्टम की संस्थागत हार्ड ड्राइव में घुस गया है. समय आ गया है कि उन भारतीय और विदेशी कंपनियों के खिलाफ एक देशव्यापी आंदोलन खड़ा किया जाए, जिनके बुलडोजर और जेसीबी जैसे अन्य भारी उपकरणों का इस्तेमाल नफरत और कट्टरता को बढ़ावा देने के विकृत और दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए देश के कानून की घोर अवमानना और उल्लंघन में किया जाता है.

ये भी पढ़े…

सौरव गांगुली के घर खाने पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, तो ममता बनर्जी ने गांगुली को दी ये सलाह

Emergency in Sri Lanka: श्रीलंका में आपातकाल का एलान, राष्ट्रपति की तरफ से जारी हुआ ये बयान

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments