स्टोरी हाइलाइट्स
Ukraine and Russia के विवाद को लेकर भारत का बड़ा एलान
भारतीय दूतावास जारी किया आदेश
नई दिल्लीः Ukraine and Russia: यूक्रेन और रूस को लेकर स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है. हालात इतने नाजुक है कि यहां कब युद्ध छिड़ किसी को नहीं पता. रूस ने Ukraine की सीमा पर लाखों की तादाद में सेना तैनात कर चुका है. वहीं यूक्रेन के नागरिक भी अपनी सुरक्षा के लिए हथियार प्रशिक्षण ले रही है. जो यूक्रेन की सेना की नेतृत्व में हथियार चलाने के लिए ट्रेनिंग ले रही है. वही अमेरीका पहले समेत नाटो के सभी देशों ने पहले ही रूस को चेतावनी दे दी है, कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
ISRO ने की PSLV-C52 की सफल लॉन्चिंग सफल, EOS-04 के इन दो उपग्रह को लेकर अंतरिक्ष में रवाना
भारत सरकार ने Ukraine को लेकर जारी किया आदेश
इसी बीच भारत सरकार ने दोनों देशों बढ़ते तनाव के बीच बड़ा एलान करते हुए. कीव में भारतीय दूतावास द्वारा Ukraine में रहने वालों के लिए आदेश जारी किया है. इस आदेश वर्तमान स्थिति की अनिश्चितताओं को देखते हुए भारतीयों, विशेष रूप से उन छात्रों जिनका रुकना जरूरी नहीं है उन्हें यूक्रेन को अस्थायी रूप से छोड़ने के लिए कहा.