अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद से भारत के ड्राई फ्रूट्स व्यापार पर असर पड़ा है।
स्टोरी हाईलाइट्स
ड्राई फ्रूट्स की कीमतों बेतहाशा वृद्धि
पिस्ता की कीमत 2100 तक पहुंची
भारत 50 करोड़ से ज्यादा का आयात करता है
अफगानिस्तान में राजनीतिक उलट-पलट के बाद भारत में (Indian trade) इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। भारत में ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) समेत ताजा फलों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला। भारत में ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 10 से 12 फीसदी तक उछाल आ गया है। अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis) से भारी तादाद में ताजा फल औऱ सूखे मेवे भारत आयात (Import & Export) करता है। वहीं थोक कारोबारी अभी से दीपावली के लिए बड़े ऑर्डर दे रहे हैं। इसका फुटकर मार्केट (Market) में अभी से असर दिखना शुरू हो गया है।
मेवे की कीमत में भारी उछाल Indian trade
अफगानिस्तान में तालिबानी (Taliban) कब्जे के बाद से हिंदुस्तान में मेवे की कीमत में वृद्धि देखने को मिल रही है। जम्मू कश्मीर (Indian trade) में अफगानिस्तान से आने वाले अंजीर, सूखी खुमानी समेत अन्य मेवे की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी है। यहां तीन सप्ताह से कोई आपूर्ति नहीं हुई है। जिससे सूखे मेवे की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
पिस्ता-बादाम की कीमत बढ़ी
बात अगर पिस्ता-बादाम की जाए तो इसमें भी वृद्धि देखने को मिल रही है। बादाम गिरी 400-600 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। वहीं अंजीर के दाम 100-200 रूपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। इसके अलावा पिस्ता की कीमत 2100 रूपये तक पहुंच गई है। जोकि जून में 1500 रूपये था।
अभी और महंगे होंगे सामन
दुनिया के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation Of All India Traders) ने चिंता जाहिर की है। इसके महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि ‘भारत को अफगानिस्तान से सूखे किशमिश, अखरोट, बादाम, अंजीर, पाइन नट, पिस्ता, सूखे खुबानी और खुबानी, चेरी, तरबूज और औषधीय जड़ी-बूटियों और ताजे फल आयात करने पड़ते हैं। वहीं, अफगानिस्तान को भारत के निर्यात में चाय, कॉफी, काली मिर्च, कपास, खिलौने, जूते और अन्य वस्तुएं शामिल हैं। अगले कुछ दिनों में अफगानिस्तान से आयात होने वाले ड्राई फ्रूट्स और ताजे फलों के दाम बढ़ सकते हैं।’
भारत औऱ अफगानिस्तान (India and Afghanistan) के बीच भारी तादाद में सामान आयात-निर्यात (Import & Export ) होता है। भारत अफगानिस्तान से चीनी, चाय, कॉफी, मसाला समेत अन्य चीज़ें एक्सपोर्ट करता है। इसके अलावा भारत बड़े स्तर पर ड्राई फ्रूट्स, प्याज आदि सामानों की खरीदारी करता है। आयात-निर्यात पर रोक लगने से भारत को अरबों रुपये के नुकसान होने की संभावना है। एक आंकड़े के अनुसार, साल 2021 में अफगानिस्तान में भारत ने 83 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निर्यात किया। वहीं, 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का सामान आयात किया है।