Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमUncategorizedपरमाणु हथियार नहीं बल्कि रक्षा क्षेत्र में इन जखीरों को बढ़ाने में...

परमाणु हथियार नहीं बल्कि रक्षा क्षेत्र में इन जखीरों को बढ़ाने में जुटे है भारत-पाकिस्तान और चीन, जानिए कौन देश सबसे आगे

नई दिल्लीः दुनियाभर में परमाणु हथियारों की जंग तेज होती जा रही है. इसी बीच स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एक रिपोर्ट में एशिया में परमाणु शक्ति से संपन्न तीन देशों के न्यूक्लियर हथियारों के बारे में जानकारी दी गई है, वैश्विक स्तर पर हथियारों की खरीद-बिक्री पर निगरानी रखने वाली इस संस्था के मुताबिक, भारत, पाकिस्तान और चीन ने बीते एक साल में अपने परमाणु हथियार के जखीरे में बढ़ोतरी के बजाय परमाणु हथियारों को लॉन्च करने से जुड़े हथियारों का औऱ तकनीक के उत्पादन पर ज्यादा जोर दिया है.

भारत और पाक के पास इतने परमाणु हथियार

SIPRI का अनुसार जनवरी 2022 तक भारत के पास कुल 160 परमाणु हथियार थे और फिलहाल उसने हथियारों को बढ़ाना जारी रखा है. इसी तरह पाकिस्तान भी अपने परमाणु हथियारों को बढ़ाने की कोशिश में जुटा है. हालांकि, थिंक टैंक ने जनवरी 2021 और जनवरी 2022 में दोनों देशों के पास मौजूद परमाणु हथियारों की जो तुलना की है, उसके मुताबिक जहां पाकिस्तान के पास पिछले साल की तरह ही इस साल भी 165 परमाणु हथियार मौजूद हैं, वहीं भारत ने अपने न्यूक्लियर हथियार के जखीरे में मामूली बढ़ोतरी की है। जनवरी 2021 में भारत के पास 156 परमाणु हथियार थे। जनवरी 2022 में इनका आंकड़ा बढ़कर 160 पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.

चीन के परमाणु हथियारों को लेकर नया खुलासा

SIPRI ने अपनी रिपोर्ट में चीन के परमाणु हथियारों को लेकर भी नया खुलासा किया है. जिसमें कहा गया है कि ड्रैगन अपने परमाणु हथियारों के जखीरे को बढ़ाने की पूरी तैयारी में है. थिंक टैंक ने सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से दावा किया है कि चीन इस वक्त मिसाइल में लॉन्च कर सकने लायक 300 परमाणु पेलोड का निर्माण कर रहा है. चीन के पास जनवरी 2021 और जनवरी 2022 में भी परमाणु हथियारों की संख्या 350 ही रही.

न्यूक्लियर डिलीवरी सिस्टम पर है ध्यान

रिपोर्ट के अनुसार, चीन के परमाणु हथियारों की संख्या भले ही न बढ़ी हो, लेकिन उसके इस्तेमाल लायक वॉरहेड्स का आंकड़ा बढ़ा है. इसकी वजह यह है कि चीन ने पिछले एक साल में परमाणु क्षमता के साथ लॉन्च होने वाले हथियारों की संख्या में वृद्धि की है. इसी के साथ भारत और पाकिस्तान भी अपने परमाणु हथियार के जखीरे को बढ़ाने के साथ न्यूक्लियर डिलीवरी सिस्टम को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. गौरतलब है कि भारत अपने परमाणु हथियारों का आधिकारिक डेटा शेयर नहीं करता.

इन देशों के पास परमाणु हथियार

मौजूदा समय में दुनिया में नौ देश ऐसे हैं, जिनके पास परमाणु हथियार होने की जानकारी है. इनमें अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इस्राइल और उत्तर कोरिया शामिल हैं.

ये भी पढ़े…

National Herald Case: क्या है नेशनल हेराल्ड का मामला, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी को ईडी ने किया है तलब

National Herald Case में राहुल गांधी से इन धाराओं के तहत 3 घंटे हुई पूछताछ, कांग्रेस ने खुद को बताया ईडी मामलों का विशेषज्ञ तो बीजेपी ने दिया ये जवाब

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments