LAC पर चीन ने लगाए 50 हजार सैनिक, ड्रोन से रख रहा है भारतीय चौकियों पर नजर
स्टोरी हाईलाइट्स
LAC पर चीन की हरकतें बढ़ीं
LAC के पास ठिकाने बना रहा चीन
भारतीय सेना भी मुस्तैद
भारत और चीन (India-China Dispute) के बीच टकराव को करीब 1 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। लेकिन ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ख़बर है कि चीन ने LAC पर 50 हजार जवानों की तैनाती की है। वह ड्रोन से निगरानी कर रहा है। इतना ही नहीं ड्रैगन के सैनिक भारतीय चौकियों के ऊपर ड्रोन उड़ा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चीन की ज्यादातर गतिविधियां दौलत बेग ओल्डी सेक्टर, गोगरा हाइट्स और क्षेत्र के अन्य जगहों पर दिखाई दे रही है। हालांकि, चीन की इन हरकतों पर भारतीय सेना (Indian Army) पैनी नजर बनाए हुए है।
LAC के पास ठिकाने बना रहा चीन (India-China Dispute)
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक चीन लगातार LAC पर अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है। पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों में चीन जोर शोर से निर्माण कर रहा है। कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए चीन ने पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए हैं। चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ कम से कम आठ और आगे के स्थानों में अपने सैनिकों के लिए नए मॉड्यूलर कंटेनर-आधारित शेल्टर का निर्माण किया है। इसके अलावा चीन भारत से मुकाबले के लिए तिब्बत (Tibet) के लोगों को जबरन सेना में शामिल कर रहा है।
चीन ने LAC के पास बनाए हैलीपैड
चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार कुछ न कुछ हरकतें करता ही रहता है। चीन के साथ भारत की सीमा 3,488 किलोमीटर लंबी है। बताया जा रहा कि चीन ने LAC के साथ कई नई हवाई पट्टी और हेलीपैड भी बनाए हैं। इसके अलावा अपने प्रमुख हवाई अड्डों जैसे होटन, काशगर, गर्गुनसा (नगारी गुनसा), ल्हासा-गोंगगर और शिगात्से को अतिरिक्त लड़ाकू विमानों और हमलावरों को आधार बनाने के लिए अपग्रेड किया गया।
भारतीय सेना भी मुस्तैद (India-China Dispute)
चीन की किसी भी हरकत के लिए भारतीय सेना भी पैनी नजर बनाए है। भारतीय सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मुस्तैदी से नजर बनाए हुए है। ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि भारत की तरफ से भी बड़े पैमाने पर ड्रोन तैनात किया जा रहे हैं। जल्द ही वह नए इजरायली और भारतीय ड्रोन को शामिल करेगी। इन ड्रोन को सीमा पर चीन की चुनौती का सामना करने के लिए आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया जा रहा है।
गौरतलब है कि चीन की मंशा को समझने के लिए तिब्बत में चीन (Chine) के निवेश से समझा जा सकता है। चीन ने तिब्बत में भारी निवेश किया है। चीन भारत के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को तिब्बत का हिस्सा मानता है। लेकिन भारत ने साफ कह दिया है कि देश की एक इंच जमीन पर भी कोई घुसपैठ नहीं कर सकता है।