Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमखेलIND VS SA: भारत ने जीता सीरीज का पहला मैच, 48 रनों...

IND VS SA: भारत ने जीता सीरीज का पहला मैच, 48 रनों से साउथ अफ्रीका को दी मात

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज़ में मंगलवार को टीम IND को पहली जीत मिल. विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम IND ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से मात दी. जिसके बाद भारत ने इस पांच मैच की सीरीज़ में वापसी कर ली है. सीरीज में अब स्कोर 1-2 हो गया है. कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में मिली भारत की यह पहली जीत है.

IND गेंदबाजों ने की वापसी

पहले बल्लेबजी करने उतरी टीम IND की ओर से ऋतुराज गायकवाड़-ईशान किशन की जबरदस्त ओपनिंग और गजब की पार्टनरशिप के दमपर 179 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं इस सीरीज में पिछले दो मैच में खराब प्रदर्शन कर रहे इंडियन बॉलर्स ने भी यहां वापसी की. टीम IND की तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल ने कमाल की बॉलिंग की, उन्होंने 3.1 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर चार बड़े विकेट झटके. इसके अलावा बीते दो मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल ने भी दमदार वापसी की और 4 ओवर के कोटे में 20 रन देकर 3 विकेट झटक लिए.

ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने की टीम IND की दमदार शुरूआत

अगर टीम इंडिया की बैंटिग की बात करें तो 20 ओवर भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 179/5 का स्कोर किया.  ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 10 ओवर में ही 97 रन जोड़ लिए थे, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई हुई नज़र आई. ऋतुराज (57 रन) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी, उनका साथ ईशान किशन (54 रन) ने दिया, जो लगातार तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. एक बार फिर मिडिल ऑर्डर कोई कमाल नहीं कर पाया, श्रेयस अय्यर सिर्फ 14 रन बना पाए. कप्तान ऋषभ पंत 6 और दिनेश कार्तिक भी 6 ही रन बना पाए. अंत में हार्दिक पंड्या ने कुछ रन बटोरे और 21 बॉल में 31 रन बनाकर टीम इंडिया के स्कोर को 179 तक पहुंचाया.

ये भी पढ़े…

10 लाख नौकरीः मोदी सरकार सबसे ज्यादा इन मंत्रालयों में देगी नौकरियां, जानिए कब से शुरू होगी प्रक्रिया!

विश्व व्यापार संगठन की बैठक में बोले पीयूष गोयल- वैक्सीन पेटेंट में छूट देने पर विचार करें सदस्य देश

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments