नई दिल्लीः हाल ही में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सएप इमोजी रिएक्शन का एलान किया है. साथ ही कंपनी ने अब व्हाट्सएप के नए अपडेट में एक और बड़ा फीचर जोड़ा है. WhatsApp में जल्द ही आप एक ही व्हाट्सएप ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ने की सुविधा मिलेगी. अब ढेर सारे लोगों को जोड़ने के लिए दो ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि अभी ये सुविधा WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है और इसका अपडेट सभी के लिए कब जारी किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Covid in India जून में नए संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई दोगुनी, केंद्र सरकार की बढ़ी चिंता अब लिए ये बड़े फैसले
अभी WhatsApp ग्रुप पर 256 लोगों को जोड़ने की है सुविधा
व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetainfo ने ग्रुप में 512 लोगों के जोड़े जाने वाले फीचर की जानकारी दी है. नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रुप में 512 लोगों को एड करने का विकल्प मिल रहा है. नए फीचर की टेस्टिंग आईओएस के बीटा वर्जन पर हो रही है. नया फीचर स्कूल, कॉलेज, किसी संस्था और छोटे व्यवसायों के लिए काफी मददगार होगा. फिलहाल किसी व्हाट्सएप ग्रुप में 256 लोगों को ही जोड़ा जा सकता है.
अब WhatsApp से भेज सकेंगे 2 जीबी तक की फाइल
WhatsApp ने इमोजी रिएक्शन और ग्रुप में 512 लोगों के जोड़ने के अलावा एक और नया फीचर आ रहा है. नए अपडेट के बाद आप व्हाट्सएप पर ही 2 जीबी तक की फाइल भेज सकेंगे. फाइल को भेजते समय आपको प्री-व्यू में यह भी दिखेगा कि उस फाइल को भेजने में कितना वक्त लगेगा. 2 जीबी फाइल वाले फीचर भी फिलहाल बीटा टेस्टिंग में ही है. व्हाट्सएप ने कहा है कि 2 जीबी तक का फाइल भेजना भी पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा.
ये भी पढ़े…
Salman Khan को धमकी देने वाले गैंगस्टर का नाम आया सामने, इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस
भड़काऊ भाषण के मामले में असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 के खिलाफ एफआईआर