Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशNupur Sharma मामलें में सुप्रीम कोर्ट ने पार की लक्ष्मण रेखा! 15...

Nupur Sharma मामलें में सुप्रीम कोर्ट ने पार की लक्ष्मण रेखा! 15 रिटायर्ड जजों और 77 नौकरशाहों ने लिखा खुला पत्र

नई दिल्लीः पैगंबर के खिलाफ विवादित बातों से जुड़े Nupur Sharma मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में की गई टिप्पणियों को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है. मंगलवार को देश के 15 रिटायर्ड जजों, 77 नौकरशाहों व 25 पूर्व सैन्य अफसरों ने खुला पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारडीवाला की टिप्पणियों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

Nupur Sharma केस पर की टिप्पणी वापस लेना चाहिए

इन्होंने अपने बयान में कहा है कि इस तरह के अपमानजनक बयान का न्यायपालिका के इतिहास में इससे पहले का कोई उदाहरण नहीं है. यह खुला पत्र फोरम फॉर ह्यूमन राइट्स एंड सोशियल जस्टिस, जेएंडके एंड लद्दाख एट जम्मू’ की ओर से लिखा गया है. इसमें मांग की गई है कि जस्टिस सूर्यकांत के सेवानिवृत्त होने तक उन्हें सुप्रीम कोर्ट के रोस्टर से हटा दिया जाना चाहिए. उन्हें Nupur Sharma केस की सुनवाई के वक्त की गई टिप्पणियों को वापस लेने को कहा जाना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने पार की लक्ष्मण रेखा

रिटायर्ड जजों और अन्य अधिकारियों ने कहा है कि निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा के मामले में शीर्ष कोर्ट ने लक्ष्मण रेखा पार कर दी. न्यायपालिका के इतिहास में दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणियों की ऐसी कोई मिसाल नहीं है. ये सबसे बड़े लोकतंत्र की न्याय प्रणाली पर अमिट निशान है. इसमें सुधार के कदम उठाए जाने चाहिए क्योंकि इसका लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की सुरक्षा पर गंभीर परिणाम हो सकता है.

इन लोगों ने पत्र पर किए हैं हस्ताक्षर

पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश क्षितिज व्यास, गुजरात हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एसएम सोनी, राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आरएस राठौर और प्रशांत अग्रवाल, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एसएन ढींगरा शामिल हैं. इनके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी आरएस गोपालन और एस कृष्ण कुमार, सेवानिवृत्त राजदूत निरंजन देसाई, पूर्व डीजीपी एसपी वेद और बी एल वोहरा, लेफ्टिनेंट जनरल वी के चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त) और एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एसपी सिंह ने भी बयान पर दस्तखत किए हैं.

ये भी पढ़े…

Sawan के माह में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, भगवान शिव होते है नाराज

अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान फायरिंग, छह की मौत 24 घायल

 

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments