स्टोरी हाईलाइट्स
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा
BJP ने कहा हम फैसले के खिलाफ
बीजेपी ने मंदिर बनाने की मांग की
झारखंड (Jharkhand) विधानसभा में नमाज अता करने को लेकर एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद सत्ता दल जेएमएम (JMM) और बीजेपी में ठन गई है। दरअसल, आदेश में विधानसभा के अंदर नमाज अता करने के लिए एक अलग से कमरा आवंटित किया गया है। हालांकि, इस फैसले के खिलाफ विपक्षी दल BJP ने नाराजगी जताते हुए कहा कि झारखंड सरकार को मंदिर भी बनाना चाहिए। बता दें कि झारखंड विधानसभा में नमाज अता करने वाले फैसले पर जमकर बवाल मचा हुआ है।
Jharkhand- क्या कहा गया आदेश में ?
शुक्रवार को विधान सभा सचिवालय (Jharkhand Sachivalaya) ने एक आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि कमरा नंबर TW 348 को नमाज कक्ष के लिए आवंटित किया जाता है। जैसे ही ये आदेश लोगों के सामने आया है तो बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर लोग JMM सरकार के खिलाफ जमकर विरोध कर रहे हैं। हालांकि, झारखंड में सरकार चला रही JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) का कहना है कि ये व्यवस्था पुरानी है।
हनुमान मंदिर की स्थापना की मांग
विधानसभा में नमाज अता करने वाले आदेश के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा है। वहीं झारखंड विधानसभा में स्पीकर रहे बीजेपी नेता बीजेपी नेता सीपी सिंह (CP Singh) ने हनुमान मंदिर बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ’मैं नमाज के कमरे के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन उन्हें झारखंड विधानसभा परिसर में मंदिर भी बनाना चाहिए। मैं यहां तक मांग करता हूं कि वहां हनुमान मंदिर की स्थापना की जाए। अगर स्पीकर ने मंजूरी दी तो हम अपने खर्च पर मंदिर का निर्माण कर सकते हैं’।
I'm not against Namaz room but then they should also build a temple at Jharkhand Vidhan Sabha premises. I even demand that Hanuman Temple should be set up there. If Speaker approves we can build the temple at our own cost: Former speaker & BJP leader CP Singh pic.twitter.com/5YBEDWgGBM
— ANI (@ANI) September 4, 2021