Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशJharkhand विधानसभा में Namaz के लिए दिए गए कमरे पर मचा बवाल,...

Jharkhand विधानसभा में Namaz के लिए दिए गए कमरे पर मचा बवाल, BJP ने कहा- बने मंदिर

स्टोरी हाईलाइट्स
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा
 BJP ने कहा हम फैसले के खिलाफ
बीजेपी ने मंदिर बनाने की मांग की

झारखंड (Jharkhand) विधानसभा में नमाज अता करने को लेकर एक आदेश जारी किया गया है।  इस आदेश के बाद सत्ता दल जेएमएम (JMM) और बीजेपी में ठन गई है।  दरअसल, आदेश में विधानसभा के अंदर नमाज अता करने के लिए एक अलग से कमरा आवंटित किया गया है।  हालांकि, इस फैसले के खिलाफ विपक्षी दल BJP ने नाराजगी जताते हुए कहा कि झारखंड सरकार को मंदिर भी बनाना चाहिए।  बता दें कि झारखंड विधानसभा में नमाज अता करने वाले फैसले पर जमकर बवाल मचा हुआ है।

Jharkhand- क्या कहा गया आदेश में ?

शुक्रवार को विधान सभा सचिवालय (Jharkhand Sachivalaya) ने एक आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि कमरा नंबर TW 348 को नमाज कक्ष के लिए आवंटित किया जाता है।  जैसे ही ये आदेश लोगों के सामने आया है तो बवाल मच गया।  सोशल मीडिया पर लोग JMM सरकार के खिलाफ जमकर विरोध कर रहे हैं।  हालांकि, झारखंड में सरकार चला रही JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) का कहना है कि ये व्यवस्था पुरानी है।

हनुमान मंदिर की स्थापना की मांग

विधानसभा में नमाज अता करने वाले आदेश के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा है।  वहीं झारखंड विधानसभा में स्पीकर रहे बीजेपी नेता बीजेपी नेता सीपी सिंह (CP Singh) ने हनुमान मंदिर बनाने की मांग की।  उन्होंने कहा कि ’मैं नमाज के कमरे के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन उन्हें झारखंड विधानसभा परिसर में मंदिर भी बनाना चाहिए।  मैं यहां तक ​​ मांग करता हूं कि वहां हनुमान मंदिर की स्थापना की जाए।  अगर स्पीकर ने मंजूरी दी तो हम अपने खर्च पर मंदिर का निर्माण कर सकते हैं’।

हम फैसले के खिलाफ हैं- BJP नेता मरांडी

नमाज वाले फैसले के खिलाफ BJP नेता लगातार खुलकर सामने आ रहे हैं।  वहीं अब बीजेपी नेता बाबू लाल मरांडी ने इस फैसले का विरोध किया है।  उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र का मंदिर लोकतंत्र के मंदिर के रूप में ही रहना चाहिए।  विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करना गलत है। हम इस फैसले के खिलाफ हैं’।

ये भी पढ़ें- Sidnaaz: सिद्धार्थ और शहनाज दिसंबर में करने वाले थे शादी, कर चुके थे सगाई ! देखें तस्वीरें

JMM का BJP पर निशाना

नमाज (Namaz) वाले फैसले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) भी मैदान में आ गई है। जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि ‘ इस तरह की बातें ये उठाते हैं।  इनको पता होना चाहिए ये कोई नई व्यवस्था नहीं है।  पुरानी विधानसभा में भी एक अलग कक्ष था जहां नमाज अता की जाती थी। बिहार विधानसभा में भी ऐसी व्यवस्था लागू है।  लेकिन इस तरीके की बातें करके धार्मिक उन्माद फैलाना बीजेपी का मुख्य एजेंडा है’।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments