Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमजुर्मगोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला, गोरखपुर से लेकर...

गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला, गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक मचा हड़कंप

स्टोरी हाइलाइट्स

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियो पर हमला

सिरफिरे आरोपी पर पुलिस केस दर्ज मामले की जांच कर रही है

लखनऊः  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के योगी आदित्यनाथ के निवास स्थल और नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी सिपाहियों एक युवक ने धार्मिक नारा लगाते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारपर हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद श्रद्धालुओं से भरे मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई.

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मी पर हमला

रविवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में तैनात पीएसी के दो जवानों पर एक सिरफिरे ने धारदार हथियार सिरफिरे ने हमला कर दिया. ताबड़तोड़ हमले से दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए . जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को धर दबोचा. मदिंर की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हुए इस जानलेवा हमले के बाद गौरखपुर से लेकर लखनऊ तक हड़कप मच गया है. हमले के दौरान सिरफिरे आरोपी ने धार्मिक नारे भी लगाए. जिसके बाद इसे टेरर एंगल से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. वहीं आरोपी के खिलाफ गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Tina Dabi की दूसरी शादी की चर्चा के बीच पूर्व पति अतहर ने जारी की दो तस्वीरें, लिखी ये बातें

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक

गोरखनाथ मंदिर में इस घटना को सुरक्षा में एक बड़ी चूक मानी जा रही है. सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखनाथ मंदिर में लगातार आना-जाना लगा रहता है. और वो गोरखपुर दौरे के दौरान मंदिर में ही ठहरते है. जिसके बाद इस घटना को बेहद गंभीर रूप से निगरानी कर रहा है. गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट पर एक अल्पसंख्यक युवक द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर हमला किए जाने की घटना जानकारी जैसे ही पुलिस अधिकारियों को हुई वे मौके पर पहुंच गए. लखनऊ से लगातार इस मामले को लेकर आला अधिकारी अपडेट ले रहे. घटना के बाद मंदिर सुरक्षा के लिए एडिशनल एसपी की तैनाती की गई है. वहीं मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 875 पुलिसकर्मी संभाल रहे हैं.

आमिक्रॉन की तुलना में कितना घातक है कोविड का नया म्यूटेंट XE, क्या कह रहें है विशेषज्ञ, जानिए

मामलें में टेरर एंगल की भी हो रही हैं जांच

वहीं मामले की जांच से जुड़े एडीजी जोन अखिल कुमार ने इस मामले के संदर्भ में कहा कि गोरक्षपीठ काफी प्रसिद्ध और अहम स्थान है. मुख्यमंत्री का भी आना-जाना रहता है. यहां ऐसी घटना होना बहुत गंभीर है. हमले के दौरान आरोपी धार्मिक नारे भी लगा रहा था. सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल कर रहे हैं. टेरर एंगल को भी खारिज नहीं कर सकते हैं. हमलावर भी जख्मी हुआ है. उसे हिरासत में लेकर छानबीन की जाएगी और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

बाथरूम में मोबाइल छुपा कर बनाता था ट्यूशन टीचर के अश्लील वीडियो,  ऐसे हुआ खुलासा

आरोपी खुद को बता रहा मानसिक रूप से बिमार

जानकारी के अनुसार हमलावर ने पूछताछ में अपना नाम अहमद मुर्तुजा अब्बासी बताया है. जो सिविल लाइंस गोरखपुर के रहने वाला है. पुलिसकर्मियों की पूछताछ के दौरान सिरफिरा आरोपी मुर्तुजा ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान है. गृहकलह से तंग आ गया है. उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने अहमद मुर्तुजा अब्बासी के माता-पिता को उनके आवास से हिरासत में लेकर पूछताछ कर मुर्तुजा के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़े…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए गए इमरान खान, पाक कैबिनेट सचिवालय जारी किया नॉटिफिकेशन

karouli में बढ़ा तनाव 19 घंटे बाद हालात जस की तस, सीएम गहलोत ने जारी किया बड़ा बयान

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments