नई दिल्ली: साल 2021 में कई बड़े और अंतराष्ट्रीय खेलों का आयोजन हुआ. जिसने दुनियाभर के खेलप्रेमियों को रोमाचिंत किया. ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, तो वहीं भारत ने भी ओलंपिक में झंडा गाड़ा. क्रिकेट में आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंटों ने सभी क्रिकेट प्रशंसकों की धड़कने बढ़ा दी. तो फुटबाल में यूरो कप और कोपा अमेरिका ने प्रशंसको में फुटबाल को उत्साह को दोगुना कर दिया. जिससे ये कहना गलत न होगा कि खेलों के लिहाज से साल 2021 बेहतरीन रहा. औऱ यह सिलसिला 2022 में भी जारी रहने वाला है.
साल 2022 में चलेगा खेलों का जादू
क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस साल आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप बरकरार रहेगा तो वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के भी आयोजन साल 2022 में पहले से तय है. इसके अलावा फुटबॉल का खुमार फीफा वर्ल्ड कप के साथ लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा. तो चलिए आपकों बताते है कि 2022 में कौन सा टूर्नामेंट कब होने वाला है.
2022 में शीतकालीन ओलंपिक औऱ महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप
साल की शुरुआत के साथ ही जनवरी में टेनिस साल के पहले ग्रैंडस्लैम का आयोजन 17 से 30 जनवरी को होगा. वहीं दूसरी तरफ द्विपक्षीय सीरीज भी खेले जाएंगे. इसके अलावा फरवरी में शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन बीजिंग में होगा. जो 4 से 20 फरवरी 2022 तक होगा. इसके बाद बीजिंग में ही मार्च में शीतकालीन ओलंपिक खेलों के बाद शीतकालीन पैरालंपिक भी होंगे. जो 4 मार्च से 13 मार्च तक चलेगा. वहीं अगर क्रिकेट की बात करें तो 4 मार्च से 5 अप्रैल तक महिला वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है. जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक मजबूत दावेदार है.
आईपीएल और चैंपियंस लीग फुटबॉल
अप्रैल में क्रिकेट के टी20 का सबसे बड़े लीग आईपीएल भारत में खेला जाएगा. हालांकि अभी तारीखों का एलान नहीं हुआ हा, लेकिन आईपील टूर्नामेंट अप्रैल से मई में होना तय है. वहीं मई साल का दूसरा ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट आयोजित होगा जो 22 मई से 5 जून 2022 तक पेरिस में खेला जाएगा. साथ ही अप्रैल में ही चैंपियंस लीग फुटबॉल का आयोजन भी होना है. जिसका फाइनल 28 अप्रैल को तय है.
कॉमनवेल्थ गेम
जुलाई में ओलंपिक के बाद खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ कॉमनवेल्थ गेम का इंग्लैंड के बर्मिंघम में होगा. जो 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा. अगस्त में क्रिकेट का एशिया कप खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी श्रीलंका करेगा. सितंबर में एशियन गेम्स का आयोजन 10 से 25 सितंबर 2022 को चीन के हांग्झू शहर में होगा. जो एशिया के स्तर पर खेलों का सबसे बड़ा आयोजन है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022
इसके बाद अक्टूबर में लगातार दूसरे साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा. टी-20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक खेला जाएगा. 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की थी. जो कोरोना का कारण यूएई में आयोजित हुई थी. इसके बाद नवंबर में फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट चार साल बाद कतर में होगा. जो 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. गत फीफा चैंपियन फ्रांस वर्ल्ड कप खिताब बचाने के लिए उतरेगी.
ये भी पढ़े….
Vidya balan: जब इंडस्ट्री को छोड़ने का कर लिया था फैसला, इंटरव्यू में बतायी थी इसकी वजह
मेष, वृष, मिथुन और कर्क राशि के लोगों के लिए नए साल में बन रहा है ये संयोग, जानिए
IND vs SA: भारत के जीत के पीछे ये रही असली वजह, जिसने भारत के पाले में डाल दिया पहला मैच