Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमजुर्मरेप की शिकार हुई बेटी तो पिता ने ही उतारा मौंत के...

रेप की शिकार हुई बेटी तो पिता ने ही उतारा मौंत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

 स्टोरी हाइलाइट्स

रेप की शिकार हुई बेटी

पिता ने ही उतारा मौंत के घाट

लखनऊः उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक झकझोंर देने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने हैवानियत की शिकार हुई अपनी ही बेटी का गला घोट दिया. बीते 14 मार्च कोल्हुई थानाक्षेत्र के एक गांव के नहर की साइफन में को एक किशोरी का शव मिला था. जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. बालिका की हत्या 11 मार्च को रात में हुई थी.

बहु ने ससुर को किया जख्मी, दांत से काटा लिया प्राइवेट पार्ट, जानें पूरा मामला

पिता ने इस वजह से की हत्या

खबरों के अनुसार महराजगंज जिले के कोल्हुई थानाक्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करके एक युवक फरार हो गया. इसके बाद इस घटना की जानकारी जब किशोरी के पिता को हुई तो उसने लोक लज्जा के भय से अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया और किशोरी के शव को घर से कुछ दूरी पर स्थित बैराज में फेंक दिया. इसके अलावा पिता ने साथ मे मौजूद बेटे को हिदायत देते हुए कहा कि वो किसी को कुछ बताए नहीं. लेकिन किशोरी के भाई से रहा नहीं गया. और उसने कुछ दिन बाद सारी बाते पुलिस को बता दिया.

जेलेंस्की का बड़ा एलान, अगर रूस ने नहीं मानी यूक्रेन की ये बात, तो तीसरा विश्वयुद्ध होना तय

 भाई ने पिता का खोला राज

भाई ने हत्या का राज तब खोल दिया जब पुलिस को परिजनों पर शक हुआ. और उसके बाद पुलिस ने भाई और किशोरी के पिता को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया. पूछताछ में दोनों की बातों में पुलिस में विरोधाभास मिला. जिसके बाद पुलिस को लग गया था कि कहीं न कहीं हत्या की पूरी कहानी इन्हीं लोगों के बीच है. इसके बाद जब पुलिस ने किशोरी के भाई से कड़ाई से पूछताछ की. उसने सारे राज खोल दिया.

ये भी पढ़े….

Imran khan के बदले सुर, संसद में विपक्ष को दिया ये बड़ा ऑफर

कपिल शर्मा के शों प्रमोशन करने से नहीं बढ़ती मेरी फिल्मों की टिकट सेल्सः जॉन अब्राहम

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments